आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने अपनी सभी शाखाओं पर वेतन भोगी खाता धारकों को दी विशेष सुविधाएँ*

 आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने अपनी सभी शाखाओं पर वेतन भोगी खाता धारकों को दी विशेष सुविधाएँ


*सफीपुर उन्नाव* आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा चकलवंशी के शाखा प्रबंधक अंशुल दीक्षित द्वारा सत्य प्रकाश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ को बैक द्वारा दी गयी सुविधाओं की जानकारी दी तथा सभी वेतनभोगी खाता धारकों से अनुरोध किया कि बैक द्वारा आर्यावर्त सैलरी प्लस खाता की सुविधा शुरू की गयी है। एक लाख के ऊपर वेतन होने पर दुर्घटना मृत्यु लाभ बीस लाख रुपये,पचास हजार से एक लाख तक मासिक वेतन पर पन्द्रह लाख रूपये व वेतन भोगी ॠण खाते पर दुर्घटना मृत्यु पर दो लाख रूपये का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।

बैंक मासिक वेतन के बराबर ओवरड्राफ्ट भी देगा। चेक डिमांड ड्राफ्ट आरटीजीएस एन ई एफ टी पर बैंक द्वारा कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। इस अवसर पर संजय सिंह चौहान नरेंद्र मोदी सर तेज बहादुर सिंह सहायक शाखा प्रबंधक स्वाति दीपिका सचान दिवाकर चौधरी मौजूद थे। 

Comments