एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन



बिल्हौर ।ब्लाक स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष , सचिव प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्राधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन बिल्हौर विकास खंड परिसर  में किया गया उक्त आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।संगोष्ठी का संचालन आरती सिंह ने किया।संगोष्ठी का प्रारम्भ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर के प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय रहे।एआरपी राधामोहन कुशवाहा ने निपुण भारत के लक्ष्यों पर विस्तार से बताया खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने ग्राम प्राधानों को शिक्षा के विस्तार एवं ऊंचाई पर ले जाने के लिये विद्यालयों में 19 मूल भूत सुविधाओं की अनिवार्यता पर बल दिया जिनमे प्रमुख रूप से पेयजल,रसोईघर, शौचालय प्रथक प्रथक रूप से ,टायलीकरण,ग्रुप हैंडवाशिंग,फर्नीचरविद्युत आपूर्ति हेतु वायरिंग आदि हैं इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हौर रवि कुमार सिंह ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर तथा बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से विभिन्न सामग्री क्रय किए जाने हेतु धनराशि सीधे अभिभावकों के खातों में प्रेषित किए जाने , निपुण भारत मिशन के तहत बाल वाटिका कक्षा 1 से कक्षा 3 के छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में समस्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि इन सबके लिये समुदाय की सहभागिता बहुत जरूरी है। इसके लिये विकासखंड के प्रत्येक ग्राम प्रधान तथा  विद्यालय प्रबंध के सचिव/ प्रधानाध्यापक को ब्लॉक स्तर पर आयोजित संगोष्ठी एवं उन्नमुखीकरण में प्रतिभाग करते हुये अपने क्षेत्र के विद्यालयों में सहयोग करना चाहिये जैसी की शासन की मंशा भी है।विकासखण्ड स्तर पर होने प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहयोग करने वाले प्रशांत मिश्रा ने इस बार भी अपना अपूर्व योगदान देकर सभी का दिल जीत लिया।इस अवसर पर बीडीओ अनिल यादव ने कायाकल्प पर विस्तृत विचार रखे।जिनमें संविलयन विद्यालय मकनपुर को जिले स्तर पर चयन किया गया जिसके लिये प्रदेश स्तर पर जिलाधिकारी की प्रशंसा भी की जा चुकी है ।डायट मेंटर पुष्पेंद्र सिंह डीसी अनुरुद्ध सिंह एवं एसआरजी अलका गुप्ता ने  संगोष्ठी पर जो चर्चा  की बहुत ही प्रभावपूर्ण रही। संगोष्ठी में विकास खंड के सैकड़ों ग्राम प्रधानों के साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।जिनमें प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान वीरेंद्र कटियार रमन सिंह,विपिन कटियार राजेश पाल अजीत सिंह रामेंद्र कटियार  राजकुमार सुभाष कटियार श्रीमती विद्या देवी विवेक, मुकेश कश्यप सुलेखा सुरेंद्र दिवाकर गौरव सिंह राजेन्द्र सिंह  माला रानी सरिता कटियार एवं शिक्षक नीलम कनौजिया सतीश कमलेश मास्टर आनंद शर्मा सुरजीत अरुण कुमार रोली धीमान  सचिन शुक्ला अनूप यादव,धर्मेंद्र कटियार सौरभ कटियार प्रशांत मिश्रा शशांक द्विवेदी अनुपम नेता  पंकज कटियार मुक्ति द्विवेदी दीपक सक्सेना सुरजीत मो0ताहिर देवनारायण वेद शुक्ल सुरेंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे।

Comments