मानव-वन्य प्राणियों के सह-अस्तित्व बनाये रखने के लिये हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम
ललितपुर। वन्यजीव प्राणी सप्ताह वन प्रभाग की गौना, मड़ावरा, महरौनी, बार, जखौरा, माताटीला, तालबेहट एवं ललितपुर रेंजांे में मानव-वन्य प्राणियों के सह-अस्तित्व बनाये रखने के लिये पूरे सप्ताह जन जागरूकता अभियान, कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में वन्य प्राणी सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रायें एवं वन प्रभाग के स्टाफ प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग के निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया। रैली प्रभागीय निदेशक, कार्यालय से डॉ. शिरीन, उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली रवाना की गयी, रैली कचहरी चौराहा होते हुये राजकीय बालिका इण्टर कालेज पहुंची, इसके उपरान्त जी.जी.आई.सी. में वन्य प्राणियों से सम्बन्धित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी-अपनी चित्रकला शीट प्रस्तुत की व सभी विजेता छात्राओं को डॉ. शिरीन उप प्रभागीय वनाधिकारी एवं कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम मलिक द्वारा पुरूस्कार वितरण किये गये। इसके उपरान्त डॉ. शिरीन उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित छात्राओ एवं स्टाफ को वन्य प्राणियों के बारे में विस्तार से बताया तथा उनके संरक्षण पर जोर दिया जाए, ताकि मानव का भी अस्तिव बना रहे।
Comments
Post a Comment