जिपं की बैठक में सप्लीमेंट्री कार्ययोजना अनुमोदित
फतेहपुर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आज पन्द्रहवां वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग की सप्लीमेंट्री कार्ययोजना का अनुमोदन हुआ। अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पप्पू की अध्यक्षता एवं अपर मुख्य अधिकारी लालता प्रसाद वर्मा के संचालन में हुई। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक राजेन्द्र पटेल (जहानाबाद), कृष्णा पासवान (खागा), विकास गुप्ता (अयाह शाह) व जय कुमार जैकी (बिंदकी) व ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान मौजूद रहे।
बैठक में विधायक जय कुमार जैकी ने जिला पंचायत का मीटिंग हाल बड़ा करवाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। अन्य विधायकों ने जिला पंचायत सदस्यों की क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण बाबत अधिकारियों की बेरुखी पर कहा कि जो अधिकारी ऐसे हों उनकी सूची दें शासन से कार्यवाई करवाई जाएगी।
Comments
Post a Comment