पीईटी परीक्षा केंद्रों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

 पीईटी परीक्षा केंद्रों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

फतेहपुर। प्रारिम्भक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने परीक्षा महार्षि इण्टर कालेज एवं विद्या निकेतन इण्टर कालेज के निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को सम्पन्न कराने में तैनात स्टेटिक, सेक्टर एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया। सुचितापूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु व्यवस्था में लगे स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र के कक्षों में पहुंचकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मंशानुरूप परीक्षा कराये जाने हेतु अधिकारियों, कक्ष निरीक्षकों आदि को निर्देशित किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया तथा कन्ट्रोल रूम में पहुंच कर कक्षवार सीसीटीवी कैमरों के संचालन का स्क्रीन का अवलोकन कर जायजा लिया। जिले मे 14 केंद्रो मे दो दिवसीय परीक्षा हो रही है।


Comments