कानपुर|राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जिला शाखा कानपुर नगर की, दिनांक 7 नवंबर को गांधी प्रतिमा फूलबाग कानपुर में, कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगे जैसे पुरानी पेंशन बहाली, शिथिलीकरण आदि से लंबित मांगों को बहाल करने हेतु, माननीय मुख्यमंत्री को ध्यानाकर्षण ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से प्रेषित करने के लिए प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक आयोजित धरने की तैयारी बैठक की गई| पुरानी पेंशन के मुद्दे पर अध्यक्ष प्रभात मिश्रा द्वारा यह कहा गया 4 प्रदेशों में पेंशन व्यवस्था लागू हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं , मंत्री श्री उदय राज यादव जी कानपुर नगर के सभी कार्यालयों में संपर्क करते हुए भारी मात्रा में कर्मचारी इस जन भावनाओं से जुड़ी आंदोलन में प्रतिभाग करें , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री देवर्षी दुबे ने कहा हर युवा को जो नई पेंशन से आच्छादित हैं उन्हें इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या बल लेकर उपस्थित होने का आवाहन किया , रतिकांत पाल द्वारा उक्त बैठक में कहा गया पुरानी पेंशन एवं शिथिलीकरण प्रदेश के कर्मचारियों की बहुत लंबे अरसे से मांग रही है जिस पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए । बैठक में मुख्य रूप से परिषद के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, मंत्री उदय राज सिंह यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवर्षि दुबे, चेयरमैन संघर्ष समिति इंजीनियर राजपाल, मनीष गौतम, रति कांत पाल, बी एल गुलाबिया, रामबहादुर, अनिल द्विवेदी, अजय वाल्मीकि, राजकुमार वाल्मीकि, कमलेश कुमार यादव, बी0के0 त्रिवेदी, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र कटियार, आज उपस्थित रहे|
Comments
Post a Comment