बीकेटी बार एसोसिएशन द्वारा कई मांगों को लेकर तहसील परिसर के गेट के बाहर सैकड़ों की तादाद में वकीलों ने शांति मार्च के माध्यम से विरोध दर्ज कराते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
बख्शी का तालाब बार एसोसिएशन ने बीकेटी तहसील परिसर गेट के बाहर आज मंगलवार को भ्रष्टाचार व अन्य समस्याओं को लेकर सैकड़ों वकीलों ने शांति मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. वही मांगे पूरी न होने पर बीकेटी बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी.
बता दे को आज मंगलवार को बीकेटी बार एसोसिएशन द्वारा कई मांगों को लेकर तहसील परिसर के गेट के बाहर सैकड़ों की तादाद में वकीलों ने शांति मार्च के माध्यम से विरोध दर्ज कराते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.बीकेटी बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में 2 माह पहले जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी,मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा था कि प्राइवेट कर्मचारी तहसील परिसर में अत्यधिक मौजूद है, जिसके जरिए तहसील परिसर में भ्रष्टाचार फैला हुआ है .यहां मौजूद सरकारी कर्मचारी प्राइवेट कर्मचारियों के माध्यम से वसूली का कार्य कर रहे हैं.धारा 34 व 24 की पत्रावली पिछले काफी समय से लंबित चल रही है ,आदि ऐसी कई समस्याएं हैं जिनको लेकर सभी वकीलों में काफी गुस्सा व्याप्त है .उनका आरोप था कि शिकायत करने के बाद भी जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया.
उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार के 2 पद रिक्त है. एक न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट है तीनों कोर्ट रिक्त है.कोर्ट में कोई भी नहीं है सिर्फ तहसीलदार हैं. महामंत्री का आरोप था कि जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा किसी भी बात का संज्ञान नहीं लिया गया है. इन्ही सब मांगों को लेकर आज फिर से उप जिलाधिकारी शिप्रा पाल को ज्ञापन सौंपा गया है. महामंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञापन के दौरान 2 दिन का समय उप जिलाधिकारी को दिया है और उन्होंने हालांकि आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा .वही महामंत्री ने कहा कि अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तो लखनऊ के सभी वकील एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
Comments
Post a Comment