भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिए छात्रों ने निकाली रैली*

 *





कानपुर भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण के मद्देनजर आज महाराजपुर स्थित आर के एजुकेशन द्वारा स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई l  रैली में सामिल बच्चों ने हाथों में तख्ती लेकर ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के मायनों से अवगत कराया व इसे जड़ से खत्म करने की अपील करते हुए सहयोग की कामना की। रैली में सामिल छात्र छात्राओं ने हाथीपुर ग्राम पंचायत भवन में एक कायक्रम का आयोजन भी किया l कायक्रम में अन्य स्कूली छात्रों  के साथ ग्रामीण वासियों ने बड़ चडकर हिस्सा लिया l साइबर क्राइम.. फ्रॉड कॉल सहित आईटी सेक्टर की कमजोर बुनियाद को और धार देने वास्ते एक नाट्य कायक्रम का आयोजन भी किया गया l कायक्रम का प्रतिनिधित्व कर रहे सिक्षण संस्थान के एमडी आर.. के..यादव को ग्राम प्रधान मोहन सिंह व अन्य ग्रामीणों ने माला पहनाकर सम्मानित किया l पैदल मार्च के रूप में आयोजित रैली  विभिन्न ग्रामों से होते हुए तकरीबन एक किलोमीटर बाद हाथीपुर ग्राम पंचायत भवन में समाप्त हुई l कायक्रम में छात्रों सहित अध्यापक व ग्रामीण सामिल हुए

Comments