गरीब, बेसहारा, आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त आपूर्ति करवाना है, आज करीब पचास से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया ,
आज रविवार को श्री हरिहरानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ के.जी.एम.यू ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग,में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ,
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रक्तदान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका चन्द्रा जी मौजूद रहीं, संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री अमरजीत "अमर" व सचिव सत्यम तिवारी एवं सदस्य आशुतोष मिश्र, अभय प्रताप सिंह, हरिकेश सिंह, निशांत सिंह, प्रशांत सिंह, अभिषेक वर्मा, आदित्य सिंह, , शुभम सोनी, अर्नव सिंह, शिवांक मिश्र, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
संस्था के अध्यक्ष अमरजीत "अमर" ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य - गरीब, बेसहारा, आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त आपूर्ति करवाना है, आज करीब पचास से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया , उन्होंने बताया हमारी संस्था हर एक जरूरतमंद के साथ खड़ी है,वह हमारे सम्पर्क सूत्र - 8299231489 , 6390639036, पर सम्पर्क कर सकते हैं व हमारी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जानकारी मिल जाएगी, यह रक्तदान शिविर समय - समय पर आयोजित किया जाता रहेगा ।
Comments
Post a Comment