कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वo हमीद खां (ताऊ जी) के 49 वें निर्वाण दिवस पर चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि संगोष्ठी आयोजित
कानपुर । 10 दिसंबर महानगर कांग्रेस कमेटी आउटरीच विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मूर्धन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्वo हमीद खां (ताऊ जी) के 49 वें निर्वाण दिवस पर जूही लाल कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात आयोजित पुष्पांजलि संगोष्ठी में कांग्रेस कमेटी आउटरीच विभाग के महानगर अध्यक्ष श्री मोहम्मद इमरान खान ने हमीद_खां को सादगी एवं सद्भाव का अनुशासन प्रिय महायोगी बताते हुए कहा कि डेरापुर के एक छोटे से गांव मे जन्मे हमीद खां ने बाल्यावस्था में ही अपनी पढाई छोड़कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे कूदकर न केवल जुझारु संघर्ष किया बल्कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के सानिध्य मे गांधीवादी सिद्धांतो पर चलकर सन् 1920 से लेकर 1942 के सभी आन्दोलनो में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही लगभग 13 वर्षो तक जेल यातनाए सहकर अंग्रेजी हुकूमत के अलम्बरदारो की नाक में दम करके कानपुर ही नही सम्पूर्ण प्रदेश का नाम रोशन किया था। इतना ही नही देश को मिली आजादी के बाद विधायक बनकर कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में स्थाई रुप से रहकर गांधीवादी परिवेश को ‘‘मनसा वाचां कर्मणा‘‘ अंगीकार कर कानपुर का गांधी कहलाने का गौरव प्राप्त किया। हमीद खां के देशभक्तिपूर्ण व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है जिसे भुलाया नही जा सकता।
कार्यक्रम का संचालन श्री राम बालक कनौजिया व संयोजन श्याम नारायण सैनी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव इम्तियाज अहमद जी कानपुर कांग्रेस कमेटी आउटरीच विभाग के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान छन्गा पठान, राम बालक कनौजिया, श्याम नारायण सैनी, रईस अहमद वारसी, नफीस उल्ला सिद्दीकी, पीर मोहम्मद खान, मोo वसीम सिद्दीकी, जय कुमार सिंह, राजेश कनौजिया आदि ने भी स्वo हमीद खां के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment