सदर तहसील के देवेन्द्र बाजपेई ने किया खिचडी वितरण का आयोजन


NINE onetimes
मकर संक्रांति पर लोगों ने स्नान के बाद दान किया। मंदिरों में जाकर पूजा की और पुरोहितों को दान करके पुण्यलाभ कमाया। इस दिन शहर में कई जगह खिचड़ी वितरण किया गया और कई संस्थाओं ने कंबल भी बांटे।

कानपुर । मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर  पर आज सदर तहसील क्षेत्र में कई जगह खिचड़ी भोज वितरण कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर तहसील सदर लेखपाल देवेन्द्र बाजपेई के द्वारा बिठूर रोड़ सुधांशु आश्रम के निकट टी स्टॉल पर खिचड़ी वितरण का विशाल आयोजन किया गया। 



हालांकि दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते खिचड़ी वितरण के शिविर कम लगे।

आयोजित कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी बांटी गई। संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं। दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक राहगीरों व श्रद्धालुओं ने श्रद्धाबाव के साथ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। राहगीरो को रिक्शा चालक बाइक सवार आदि सैकड़ों लोगों को श्रद्धापूर्वक रोक - रोक कर खिचडी प्रसाद चखाया गया। 
 इस अवसर खिचडी वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता पीके चतुर्वेदी, देवेंद्र बाजपाई व जगदीश राठौर आशु,मुकेश आदि लोगों के नेतृत्व में कार्यक्रम को सम्पन किया गया।



Comments