NINE onetimes
बिंदल परिवार ने 151 किलो की जलाई श्याम बाबा की आलौकिक दिव्य ज्योत भक्तों ने सराहा
कानपुर | आयो सांवरियों सरकार लीले पे चढ़ के लीले पे चढ़ के यो घोड़े पे चढ़ के की प्रस्तुति देकर भजन प्रवाहक त्रिशित कश्यप ने जबर्दश्त श्याम प्रेमियों के बीच धमाल मचा दिया जहाँ श्याम प्रेमियों का उत्साह झूमते हुए नजर आया | मौका था श्री श्याम प्रेमी मण्डल नौगाँव छतरपुर मध्यप्रदेश में बिन्दल परिवार द्वारा आयोजित श्री खाटू श्याम संकीर्तन का | इससे पूर्व बिन्दल परिवार ने श्याम बाबा शीश का आलौकिक भव्य श्रृंगार कराकर पूजन पाठ के साथ दिव्य ज्योत जलाई फिर शुरू हुआ बाबा को भजनों के जरिए रिझाने का सिलसिला जो देर रात तक चलता रहा | भजन प्रवाहक और श्याम प्रेमी म्युजिकल ग्रुप ने भी संगीत देकर भक्तों को आनन्दित कर दिया और भजन की प्रस्तुतियों से पूरा पण्डाल गुंजायमान हो उठा सारे भक्त श्याम बाबा के कीर्तन पर गाते और बाबा की मस्ती में झूमते नजर आये बाबा को छप्पन भोग लगाकर कराया गया गजरा, धमाल बाबा की महाआरती के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया | इस अवसर पर अभिनव बिंदल,पारुल बिंदल, नीतेश सिंगल अग्रवाल, आदि बिंदल परिवार मौजूद रहा |
Comments
Post a Comment