सुदामा पार्क नवीन नगर में किया गया होली मिलन समारोह


NINE onetimes
 सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपने वक्तांक संबोधित करते हुए कहां की सुदामा पार्क को मैंने आजीवन गोद लिया

कानपुर- नवीन नगर काकादेव में स्थित सुदामा पार्क में नवीन नगर सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सत्यदेव पचौरी उपस्थित रहे सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपने वक्तांक संबोधित करते हुए कहां की सुदामा पार्क को मैंने आजीवन गोद लिया है वर्षो बाद यहाँ होली मिलन हो रहा है हमें सामाजिक समृद्धा की नई इबारत लिखनी है हमें विकास कार्यालय सिर्फ यहां तक सीमित नहीं रहना है 


हमें विकास को इस वार्ड में कानपुर में सबसे बेहतर वार्ड बनाना है और उन्होंने कहा कि मेरे पास शिकायत आई कब्रिस्तान से लगी झोपड़िया थी वह मैंने हटवा दी यहां बकरियां बांधी जाती थी मैंने हटवा दी आपको कुछ नहीं करना है 

हमें सूचना देनी है व सुदामा पार्ट के सौंदर्यीकरण के लिए आजीवन गोद लेने का ऐलान सांसद पचौरी ने किया कार्यक्रम में नवीन नगर सेवा समिति के द्वारा सांसद पचोरी जी की उपस्थिति में बच्चों से वृक्षारोपण कराया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समीति प्रमुख डॉ. सुलोचना दीक्षित, डॉ. विकास शुक्ला (पनेसिया हॉस्पिटल), पंकज रतन टंडन, भावना श्रीवास्तव, बालाजी (पार्षद) अशोका जी, तेजपाल खन्ना,जे.आर. सिंघल, राजेश ग्रोवर, राकेश बहल आदि लोग मौजूद रहे।

Comments