संस्था10 वर्षो से लगातार समाजिक कार्यो मे निस्वार्थ भाव से कार्यरत है उसी क्रम मे इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ
NINE onetimes
कानपुर - मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान मे 10वें स्थापना दिवस पर श्रीबाकें बिहारी महोत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन बनारस लाॅन नयागंज कानपुर मे हुआ।
संस्था10 वर्षो से लगातार समाजिक कार्यो मे निस्वार्थ भाव से कार्यरत है उसी क्रम मे इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना से हुआ ,तत्पश्चात बाके बिहारी जी संग राधारानी के भजनो ने भक्तो का मनमोह लिया ,भजन संध्या माता अंजनी भक्त मण्डल द्वारा हुई संस्था के सभी सदस्यो ने राधा रानी कान्हा जी की झांकी नृत्य का आनन्द लेते हुएराधा रानी के चरणो मे फूलो की होली खेली ,कार्यक्रम का विश्राम आरती के पश्चात देर रात्रि हुआ ।कार्यक्रम का संयोजन विभोर द्विवेदी एवं भरत मिश्रा द्वारा हुआ,सह सयोजन अंकित गुप्ता द्वारा हुआ।कार्यक्रम मे कई गणमान्य लोगो एवं जन प्रतिनिधियो की उपस्थित रही कार्यक्रम मुख्य रूप संरक्षक ,अमरनाथ द्विवेदी,अनिलशर्मा,विक्रम अवस्थी ,प्रदेश अध्यक्ष विभोर द्विवेदी ,प्रदेश महामंत्री भरत मिश्रा,कुशाग्र गुप्त, रोहित शर्मा बसन्त द्विवेदी , विकास साहू ,धीरेन्द्र बाजपेई अभिषेकमिश्र,अजय अवस्थी,हितेश अग्रवाल, अंकित गुप्ता,जगदीश जायसवाल,शाश्वत गुप्ता,श्रवण गुप्ता,अमन शुक्ल, आदि रहे।
Comments
Post a Comment