कुलगांव रुमा सिद्ध पीठ मां काली मन्दिर में आयोजित किया गया कंन्या पूजन कार्यक्रम




NINE onetimes

 कुलगांव निवासियों ने बड़े ही भाव श्रद्धा से कन्याओं के चरण धुलने के बाद उनका पूजन किया गया 
सिद्ध पीठ मां काली मन्दिर कुलगांव रुमा कानपुर में आयोजित कन्या पूजन में आज सैकड़ों कन्याओं का पूजन आचार्य श्री मनीष महाकाल जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें समस्त कुलगांव निवासियों ने बड़े ही भाव श्रद्धा से कन्याओं के चरण धुलने के बाद उनका पूजन किया गया उसके पश्चात सभी बेटियों को दही जलेबी खिलाकर दान दक्षिणा की गयी आचार्य श्री मनीष महाकाल जी का कहना है हमारे देश में बेटियों को देवी लक्ष्मी मां भगवती का रुप माना जाता है नवरात्रि हवन के पश्चात कन्या पूजन और भोजन कराने से मां दुर्गा प्रशन्न होती है जो भक्त कन्या रुप में बेटियों का पूजन-अर्चन करते हैं मां काली उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है सदैव उन भक्तों की रक्षा करती है आयोजन में पं मनीष शुक्ला पं विवेक श्री भानू प्रताप सिंह श्री रमेश मिश्र ललित यादव आदि समस्त कुलगांव निवासी उपस्थित रहे

Comments