ई.वी एम् है ख़राब वोटर के लिस्ट में नहीं है नाम व्यवस्था ध्वस्त वोटिंग प्रतिशत गिरा




NINE onetimes

जिले में वैसे तो सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, लेकिन कई जगहों पर खराब ईवीएम मशीन के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। इसके चलते मतदाताओं को काफी परेशानी हुई है


कानपुर में सुबह सात बजे से सभी बूथों मतदान शुरू हो गया था, लेकिन ईवीएम की खराबी के कारण करीब दो घटें तक मतदान ठप रहा। इस कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह नौ बजे तक महापौर पद के लिए 42 और पार्षद पद पर 45 ईवीएम खराब हुई। कई बूथ पर मॉक पोल तक नहीं हो सका।
यहां-यहां बूथ पर मतदान रहा प्रभावित
वार्ड 26 के 411 बूथ नंबर गांधी ग्राम में लगी ईवीएम में खराब मिली। महापौर पद की ईवीएम में आई थी खराबी। 10 मिनट देरी से शुरू हुआ था मतदान। वहीं, बूथ नंबर 620 रामकृष्ण मिशन स्कूल में ईवीएम में खराबी आई। करीब दो घटें बाद मशीन बदली गई, जिसके बाद मतदान शुरू हो सका।
वोटर आईडी कार्ड लेकर आए मतदाताओं का लिस्ट में नाम ना होने की वजह से वोट नहीं डाल पाए। वहीं कुछ मतदाताओं के घर पर पर्ची नहीं पहुंची। इस कारण उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। इससे नाराज मतदाता वापस चले गए। कुछ मतदाता आईडी लेकर पहुंचे थे, उन्हें भी लौटना पड़ा।

खराब ईवीएम को बदला गया
सरस्वती मॉडल स्कूल छोरा नवाबगंज के कक्ष संख्या एक बूथ संख्या 692 में खराब हुई ईवीएम मशीन के कारण मतदान नहीं शुरू हो सका। बूथ संख्या 1239 की ईवीएम भी खराब हुई। हीरा लाल खन्ना के बूथ नंबर 72 में भी ईवीएम खराब थी, जिसे बदला गया है।

नवाबगंज खोरा में अब तक शुरू नहीं हुई वोटिंग
नवाबगंज खोरा में खराब हुई ईवीएम मशीन के चलते अभी तक मतदान नहीं शुरू हो पाया है। महापौर प्रत्याशी अर्चना निषाद का वोट अभी तक नहीं पड़ पाया है। वहीं, चमनगंज स्थित बूथ संख्या 1708 में मॉक पोल में ईवीएम हुई खराब। डेढ़ घंटे बाद शुरू हो सका मतदान।

मेयर और पार्षद की मशीन हुई खराब
विवेकानंद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र बर्रा 2 कानपुर, बूथ संख्या 1260 में मेयर, पार्षद की ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। चुनाव अधिकारियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया इसके बाद ईवीएम बदली गई और वह भी ईवीएम खराब हो गई, जिसके चलते मतदान करीब 45 मिनट देरी से शुरू हुआ।

ढाई घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
वार्ड दो के बूथ संख्या 17 और 28 में ईवीएम खराब निकली। मॉक पोल भी नहीं हो सका।  सुबह 6 बजे मतदान कर्मी नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में ईवीएम लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन मशीन बदलने में करीब 2.30 घंटे लग गए। इसके बाद यहां पर मतदान शुरू हो सका।

Comments