डी.बी.एस कालेज में चुनाव सुधार पर व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन

NINE onetimes



प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार अवश्यम्भावी है। 
 राजनीति विज्ञान का विभाग डी० बी०एस कालेज कानपुर मैं द्विदिवसीय व्याख्यान श्रृंखला के द्वितीय दिवस में चुनाव   सुधार पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यवत्ता के रूप में डी० ए० वी. कालेज कानपुर  की डॉ. कल्पना पाण्डेय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार अवश्यम्भावी है। तभी वह समकालीन परिस्थिति में उपयोगी सिद्ध होगी। डी.बी. एस. कालेज राजनीतिविज्ञान के विभागाध्पदा प्रो० भारत के त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि- प्रक्रिया का अभिन्न अंग हैं। वर्तमान में इसमें कई तत्वों जैसे-जाति, धर्म और सम्प्रदाय आदि का नकारात्मक प्रभाव के चुनाव राजनीि बड़ा है इन सब ब से ऊपर उठकर भारतवासियों को मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिये। मुरला वक्ता डॉ. कल्पना पाण्डेय जी ने अपने व्याख्यान में कहा कि वर्तमान में राजनीति में अपराधिक तत्वों का समावेश बढ़ता जा रहा है। यद्यपि चुनाव सुरकार आयोग द्वारा-चुराव सुधार करने प्रक्रिया का प्रयास किया गया परन्तु इस प्रयास में तब तक सफलता प्राप्त नही की जा सकती जब तक मतदाता अपने मत का सही प्रयोग नहीं करता है। प्रत्येक मतदाता का यह राष्ट्रीय कर्तव्य है कि वह देशप्रेम की भावनासमत का प्रयोग करें। तभी चुनाव सुधार वास्तविक का में सफल हो पायेगा ।

राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. शिखास सेना व डॉ० प्रीती सिंह ने चुनाव आयोग की भूमिका व उसके कार्यों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।

Comments