कानपुर एसडीएम सदर ने बदले लेखपालों के कार्यक्षेत्र

NINE onetimes

रिपोर्ट अतुल कुमार

*👉 पीयूष सिंह को भैरमपुर, प्रीति दीक्षित को कुलगांव, संध्या को रमेल बांगर, मुजफ्फर हुसैन को दहेली सुजानपुर, अनिल कुमार को भौती प्रतापपुर लेखपाल का दिया गया चार्ज, हरिशंकर वर्मा को कठारा वन भेजा गया*


👉 कानपुर। लंबे समय से सदर तहसील में तैनात 28 लेखपालों के कार्यक्षेत्र एसडीएम सदर अभिनव गोपाल ने मंगलवार देर शाम बदल दिए हैं। इनसे तत्काल नवीन पदभार ग्रहण करने को भी कहा गया है। संध्या को रमेल बांगर, आलोक तिवारी को नारामऊ के साथ बगदौधी बांगर का प्रभार, रागिनी शुक्ला को सिंहपुर कछार के साथ बैकुंठपुर, आनंद शंकर को पांडेय को बिनौर के साथ मकसूदाबाद का प्रभार सौंपा गया है। रविप्रकाश त्रिपाठी को सुरार और धरमंगदपुर का प्रभार, राना अरुण कुमार चौराई, कौशल किशोर को मोहसिनपुर, कल्याणपुर कलां का प्रभार, आलोक दुबे को पकरी का प्रभार, लक्ष्मी नारायण को सोना, अनिल कुमार को भौंती प्रतापपुर का प्रभार सौंपा गया है। पीयूष सिंह को भैरमपुर, रैकेपुर का प्रभार, अश्वनी कुमार को गुजैनी का अतिरिक्त प्रभार, रमन सिंह को गोपालपुर, विवेक कुमार सपई, मुकेश दुबे को उदयपुर, रज्जन लाल कठेरुवा, सुनील वर्मा सेन पूरब पारा, प्रमोद श्रीवास्तव को मगरासा, आशीष सैनी को कडरी चंपतपुर, हरिशंकर विश्वकर्मा को कठारा-वन, उदयभान सिंह को जरौली, बृजेश शाक्य अटवा का प्रभार, रोली राठौर को बिनगवां, दिलीप सचान को शेषपुर, प्रीति दीक्षित को कुलगांव, मुजफ्फर हुसैन को दहेली सुजानपुर, अर्पित कटियार को गज्जूपुरवा, सूर्यभान सिंह को नौबस्ता के क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Comments