कानपुर की बेटी अल्का यादव सिविल सेवा परीक्षा में 386 रैंक प्राप्त कर बढ़ाया गौरव

NINE onetimes



 गोपाल नगर में निवास करने वाले सूबेदार हरी शंकर यादव ने बताया की बेटी अल्का यादव ने परीक्षा पास कर मान बढ़ाने का काम किया हैं
हर पीढ़ी एक सीढ़ी की मिसाल शहर में देखने को मिली जहा सूबेदार की बेटी ने सिविल सेवा परीक्षा में 2022 में 386 रैंक प्राप्त कर गौरव बढ़ाया दक्षिण क्षेत्र के गोपाल नगर में निवास करने वाले सूबेदार हरी शंकर यादव ने बताया की घर में पत्नी माया व तीन बच्चे जिसमे बड़ी बेटी अनु यादव बांदा के एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हैं व बेटा शिव प्रसाद यादव पुणे में पढ़ाई करता है तो वही छोटी बेटी अल्का यादव ने परीक्षा पास कर मान बढ़ाने का काम किया हैं। शुक्रवार को अखिल भारतीय यादव महासभा,राष्ट्रीय सचिव समाज वादी पार्टी,राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहा पर महासभा के पदाधिकारियों ने अल्का का सम्मान करते हुए बुके भेट कर मिठाई खिलाई इस दौरान मुख्य रूप से मनजीत यादव,राकेश यादव, योगेन्द्र यादव, अरविन्द यादव, प्रधानाचार्य रमेश यादव, देवेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे

Comments