ईद-अल-अजहा की नमाज़ में बरसी अल्लाह की रहमत हुई भारी बारिश

NINE onetimes





खुदा की इनायत हुई, पाक ईद-अल-अजहा में रहमतों की बारिश लेकर आया भारी बारिश में हंसी-खुशी, भाई-चारे, मेलजोल और मुहब्बत का पुरमुसर्रत त्योहार ईद-अल-अजहा का त्योहार मनाया गया

इस साल बकरीद 29 जून को मनाई जा रही हैं । यह मुस्लिमो का एक खास त्यौहार है, इस बकरीद का दूसरा नाम ईद-अल-अजहा है। जिसका मतलब होता है कि बलिदान का त्यौहार। इस दिन बकरे की बलि दी जाती है इसीलिए इसे बकरा ईद भी कहते हैं। इस दिन को बड़े उत्साह और भाई चारे के साथ मनाया जाता है तथा जरूरतमन्दो की मदद की जाती है और हमेशा उनकी मदद करने की कसम खाई जाती है, इसके साथ ही एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जाती है।
 
कानपुर में बड़ी ईदगाह निवासियों ने भारी बारिश में ईद-अल-अजहा की नमाज अदा की, तो वहीं विभिन्न क्षेत्रों में नमाजियों ने मस्जिदों में कई पारियों में नमाज अदा की,
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगन संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त शिवाजी शुक्ला प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राजेश श्रीवास्तव, के निकट निर्देशन में एसीपी एल आई यू सूक्ष्म प्रकाश , कमिश्नरेट के एसीपी संतोष कुमार सिंह, ब्रिज नारायण सिंह, शिखरजी, तेज बहादुर सिंह, दिनेश शुक्ला अभिषेक पांडे, निशाक शर्मा, आदि के नेतृत्व में एसएचओ व एल आई यू खुफिया विभाग के पुलिस फोर्स पीएसी बल के साथ ईदगाह स्थलों मस्जिदों के आसपास अलर्ट पोजीशन में मुस्तैद नजर आए,

Comments