कीड़ेयुक्त टमाटर खा कर पड़ सकते हैं 100% बीमार

NINE onetimes





 
V🎭R.. ❗ सावधान❗👆👆बारिश के मौसम में हमेशा टमाटर महंगे हो जाते हैं, और इस समय ये टमाटर बड़े बड़े कोल्ड स्टोर और पॉलिफार्मिग फार्म से आ रही है, यहां से आ रहे टमाटरों में.. लंबे समय कोल्ड स्टोरेज में रखे रहने से और बारिश के कारण..अन्दर कीड़े हो गए हैं, बाजार में  बिकने वाले ज्यादातर टमाटर ऐसे हैं, जो ऊपर से ठीक है, लेकिन अंदर से खराब मिलते हैं। इनमें सफेद कीड़े हो गये है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। कृषि विशेषज्ञ डा० विपिन राजाजी ने बताया कि.. टमाटर के अंदर कीड़े सीधे सब्जी में जा सकती है और इससे दिमाग और शरीर पर बहुत घातक असर पड़ सकता है। क्योंकि कई महिलाएं टमाटर को सब्जी में सीधे फोड़कर डालती हैं। ऐसे में कीड़ेयुक्त टमाटर सब्जी में चले जाएंगे, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है।।  *ऐसे में आपको अगले 15-20 दिन के लिय.. टमाटर  छोड़ देना चाहिए ।

Comments