NINE onetimes
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 193 के दौरान एनसीसी कैडेटों को दी गई सीपीआर की जानकारी*
एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर के तत्वाधान में 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 193, 16 जुलाई से 25 जुलाई 2023 के दौरान कैडेटों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गईl इसी क्रम में आज दिनांक 24 जुलाई को पूर्व वायु सैनिक अधिकारी विंग कमांडर सुनीत गुप्ता (रिटायर्ड) के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को सीपीआर(CPR) ट्रेनिंग की आवश्यकता एवं इसे देने के सही तरीके की जानकारी दी गई l लेक्चर में 300 से अधिक कैडेट्स के द्वारा प्रतिभाग किया गयाl इस जानकारी के माध्यम से कैडेट्स के साथ-साथ उनके परिवार भी लाभान्वित होंगेl
इसके अतिरिक्त ब्रिगेडियर एसपीएस रौतेला ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर द्वारा 14 राजपूत ओल्ड कांप्लेक्स में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण भी किया गयाl कैंप कमांडेंट कर्नल वेंकेटेशन आर द्वारा उन्हें कैंप में चल रही विभिन्न ट्रेनिंग गतिविधियों से अवगत कराया गयाl
ग्रुप कमांडर द्वारा पूर्व थल सैनिक कैंप की तैयारियों का भी जायजा लिया गयाl उन्होंने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा की मिलिट्री ट्रेनिंग के साथ-साथ एनसीसी कैडेट
अपनी शैक्षणिक पाठ्यक्रम को भी गंभीरता से लें ताकि भविष्य में एनसीसी कैडेट अच्छे नागरिक के रूप में देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा से कर सकेंl
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल वेंकेटेशन आर, यूनिट प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी ,सूबेदार मेजर देवेंद्र लाल, सीनियर जीसीआई सुमन आर्य, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार खुश हाल राजभर ,सेकंड ऑफिसर नीतू गौर, लेफ्टिनेंट रंजना कुमारी , केयर टेकर दीपाली निगम, हवलदार रविंदर, हवलदार सोनी आदि स्टाफ मौजूद रहेl
Comments
Post a Comment