ग्राम सुरार तहसील सदर अनाधिकृत कब्जा हटाने गई टीम पर हुए हमले के विरोध पर लेखपाल संघ द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन
NINE onetimes
कानपुर आज ग्राम सुरार तहसील सदर जनपद कानपुर नगर में तहसील प्रशासन टीम द्वारा अनाधिकृत कब्जा जो सरकारी भूमि पर था उसको हटाने गई थी।ग्राम के लगभग 100 से अधिक लोगो ने टीम पर जान लेवा हमला कर दिया और टीम को बंधक बना लिया।
आज जिसके विरोधस्वरूप हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक कानपुर नगर के समस्त लेखपाल सदर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार पर है जब तक मांग नही पूरी होगी हमलावर गिरफ्तार नही होंगे धरना ऐसे ही चलेगा धरने में कानपुर तहसील के सभी 250 लेखपाल कार्य बहिष्कार कर धरने में शामिल हैं मुख्य रूप से नरेंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष , के के मिश्रा जिला मंत्री,आलोक दुबे तहसील अध्यक्ष सदर,अमित दीक्षित तहसील मंत्री सदर नवनीत मिश्रा तहसील मंत्री घाटमपुर अनुपम पटेल अध्यक्ष घाटमपुर,राजीव अवस्थी तहावेल मंत्री नरवल,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment