सदर तहसील कानपुर- हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन जारी

NINE onetimes


निर्माण को गिराने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार प्रियंक सिंह बिना फोर्स लिए मौके पर गए थे जहाँ पर लगभग 100 से अधिक लोगो का हुजूम  ने किया हमला

कानपुर कानपुर सदर तहसील के लिए लेखपाल द्वारा सुरार क्षेत्र में तहसील मे गठित टीम अवैध निर्माण को गिराने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार प्रियंक सिंह बिना फोर्स लिए मौके पर गए थे जहाँ पर लगभग 100 से अधिक लोगो का हुजूम आकर तहसील टीम पर हमला कर दिया व सभी को बंधक बना लिया बाद में सचेंडी थाने में एफ० आई० आर० रात 11:50 पर दर्ज होकर कॉपी मिल पाई है और उनमें से चार लोग पकड़े गए थे बाकी फरार है, जिसके विरोध के क्रम में जनपद के चारों तहसीलों के लेखपाल अनिश्चित काल तक के लिए कार्य बहिष्कार पर है उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, कानपुर नगर की घटना के सम्बंध में प्रमुख मांगे निम्न प्रकार से है-- 
1- लेखपाल साथियो के साथ मार पीट करने व अभद्रता करने बंधक बनाने व जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करने, गाड़ियों पर तोड़ फोड़ करने पर एक एफ0 आई0 आर0 सुसंगत धाराओं में तहसील प्रसाशन कानपुर सदर के उच्चाधिकारियों की ओर से सचेंडी थाने में अविलम्ब लिखवाई जाए।
2- रघुनाथपुर मजरा सुरार के सभी अवैध कब्जे तत्काल हटवाए जाए इसके लिए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ कानपुर नगर पूर्ण सहयोग हेतु तैयार है। 
3- बिना फोर्स कब्जा गिराने गए नायब तहसीलदार श्री प्रिंयक सिंह को तत्काल सदर तहसील: से हटाया जाए व इनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही हो ।
4. लेखपालो पर मारपीट व बंधक बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए व
विवेचना जल्द से जल्द पूरी हो जिससे साथियो को न्याय मिल सके।
5- जनपद कानपुर नगर की चारों तहसीलों के लेखपाल जब तक पर्याप्त फोर्स अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु उपलब्ध नही होगी अतिक्रमण हटाने किसी भी स्थिति में नहीं जाएंगे। 
6- हर तहसील स्तर में एक राजस्व पुलिस चौकी की स्थापना की जाए जिससे ऐसे मामले जिनमें अतिक्रमण हटाना अति आवश्यक हो उस समय तहसील से ही पर्याप्त फोर्स उपलब्ध हो जाए क्योंकि कभी कभी थानों में दो से तीन दिवस जाने पर भी फोर्स उपलब्ध नही होती व राजस्व कर्मियों का अनावश्यक रूप से समय व पैसा बर्बाद होता है।
7- अवैध अतिक्रमण हटाये जाने हेतु लेखपालो पर जे० सी० बी० मंगाने का अधिकारियों का अनावश्यक दबाव रहता है इसके लिए तहसील स्तर पर जे० सी० बी० की व्यवस्था की जाए अन्यथा इसके भुगतान हेतु व्यवस्था तहसील के किसी मद से की जाए।
लेखपालों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में बताया कि जब तक मांग नही पूरी होगी हमलावर गिरफ्तार नही होंगे धरना ऐसे ही चलेगा धरने में कानपुर तहसील के सभी 250 लेखपाल कार्य बहिष्कार कर धरने में शामिल हैं मुख्य रूप से नरेंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष , के के  मिश्रा जिला मंत्री,आलोक दुबे तहसील अध्यक्ष सदर,अमित दीक्षित तहसील मंत्री सदर नवनीत मिश्रा तहसील मंत्री घाटमपुर अनुपम पटेल अध्यक्ष घाटमपुर,राजीव अवस्थी तहावेल मंत्री नरवल,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments