विधायक मैथानी ने 37 मलिन बस्तियों के उत्थान हेतु नगर विकास मंत्री वार्ता कर दिया मांग पत्र

NINE onetimes
09 कार्यों को कराए जाने हेतु, जिसकी कुल अनुमानित लंबाई 3067 मीटर और कुल अनुमानित लागत ₹ 02.करोड़ 73 लाख 57 हजार है। उनके प्रस्ताव को,कानपुर जिला प्रशासन से अनुमोदित कराकर, शासन में, भिजवा दिया है। 

कानपुर नगर/- गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश सरकार के,मा. नगर विकास मंत्री मा.अरविंद शर्मा जी से, उनके मंत्रालय लखनऊ में जाकर, उनके साथ भेंट वार्ता करके, एक मांग पत्र दिया।और मंत्री से कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में 37 छोटी-बड़ी गरीब मलिन बस्तियां है। जिन्हें हम सेवा बस्ती कहकर सम्मान प्रदान भी करते हैं। वैसे भी, मेरा मानना है कि, हमारा नैतिक कर्तव्य भी है कि हम गरीबों-पीड़ित-वंचित वर्ग के उत्थान के लिए लगातार अपने कर्तव्य धर्म का पालन करें। और अंत्योदय की दिशा में,मा. मोदी जी और मा.योगी जी के विजन को आगे बढ़ाने में, अपने कठिन परिश्रम से,उन लोगों को, स्वयं के द्वारा भी और अपनी सरकार के माध्यम से भी, सेवा प्रदान करें। इस दायित्व बोध के साथ, मैं अपने क्षेत्र के उन मेरे गरीब भाई बहनों के लिए,आपसे कुछ विकास कार्यों हेतु,निवेदन करने आया हूं। मेरी मदद करिए।
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि *"मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना"* अंतर्गत जनहित में,बेहद आवश्यक 09 कार्यों को कराए जाने हेतु, जिसकी कुल अनुमानित लंबाई 3067 मीटर और कुल अनुमानित लागत ₹ 02.करोड़ 73 लाख 57 हजार है। उनके प्रस्ताव को,कानपुर जिला प्रशासन से अनुमोदित कराकर, शासन में, आपके यहां मैंने भिजवा दिया है। जो गरीब जनता के हित में बहुत आवश्यक कार्य हैं। और वह कार्य काफी दिनों से लंबित है।
 विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि वर्तमान में तमाम प्राकृतिक बीमारियां डेंगू, मलेरिया आदि जैसे घातक रोगों से बच्चे बुजुर्ग महिलाएं, इन गरीब बस्तीयों की, काफी अधिक प्रभावित होती है। उनके स्वास्थ्य रक्षा के हित में,यह विकास का कार्य बहुत आवश्यक है। हमारे उन गरीब भाई बहनों को अच्छा वातावरण देने हेतु, उक्त सूचीबद्ध कार्य गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
विधायक जी ने उन सभी अनुमोदित कार्यों की सूची की फोटो प्रति भी, पत्र के साथ, मा.मंत्री जी को सौंपी।
मा.मंत्री जी ने विधायक जी को सकारात्मक आस्वस्थ करते हुए,उनके पत्र पर, अपनी लिखित  स्वीकृति प्रदान करते हुए,विभागीय कार्रवाई हेतु,अग्रिम प्रेषित किया।

Comments