एक करोड़ से होगा निर्मित प्राथमिक कन्या विद्यालय का विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया शिलान्यास

NINE onetimes




उत्तर प्रदेश का इतना भव्य,पहला विद्यालय निर्मित होगा। जिसमें पांचो स्मार्ट क्लास एवं AC रूम, कंप्यूटर तथा डाइनिंग हॉल जिसमें बच्चे गोल्ड टेबल पर लंच करेंगे 

कानपुर/- गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक कन्या विद्यालय, शास्त्री नगर( कक्षा 5 तक की बेटियों का विद्यालय - शास्त्री नगर पुरानी 10 दुकान के बगल में) का लगभग एक करोड़ से निर्मित होने वाले उत्तर प्रदेश का इतना भव्य,पहला विद्यालय निर्मित होगा। जिसमें पांचो स्मार्ट क्लास एवं AC रूम, कंप्यूटर तथा डाइनिंग हॉल जिसमें बच्चे गोल्ड टेबल पर लंच करेंगे तथा साथ में लगाई जा रही टीवी स्क्रीन पर देश के इतिहास को भी लगातार देख करके ज्ञान का वर्धन करेंगे। बच्चों को स्मार्ट टॉयलेट भी बना कर दिया जाएगा। इन तमाम सुविधाओं आदि से लैस यह विद्यालय होगा।
इसका आज कार्य प्रारंभ हेतु,शिलान्यास पूजन क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल जी एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के द्वारा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विधायक जी ने बताया कि यह विद्यालय पूरे प्रदेश में नंबर वन विद्यालय बनेगा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के सारे सिस्टम इस विद्यालय में होंगे और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अच्छा विद्यालय बनाने  की,की जाएगी। और इसमें पढ़ने वाला हर बच्चा अपने आप को गौरांवित महसूस करेगा और इस विद्यालय में प्रवेश के लिए भी होड़ रहेगी,ऐसा विश्वास है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला विद्यालय बनाने के पीछे उद्देश्य है कि शिक्षा के लिए मोदी जी और योगी जी के द्वारा जो शिक्षा क्रांति लाई जा रही है उसमें हमारे विधानसभा के गरीब बच्चों का भी योगदान हो, उनका भी विकास हो और वह भी कंप्यूटर पर पढ़ कर सके और डिजिटल इंडिया और कॉम्पिटेटिव विश्व से कंपटीशन करके अपने जीवन के लक्ष्य को ठीक प्रकार से प्राप्त कर सके। क्योंकि यही बच्चे भारत का भविष्य है।इसके लिए गरीब बच्चों की बस्तियों में भी जा जाकर उनको लाकर विद्यालय में एडमिट करने का भी अभियान चलाया जाएगा।जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे जो कहीं किसी वजह से शिक्षा प्राप्त करने या स्कूल जाने से छूट जा रहे हैं उन्हें यहां पर ज्वाइन कराया जा सके। उनकी विद्यालय जाने की रुचि को बढ़ाने के लिए, बच्चों को पिकनिक स्पॉटों पर ले जाने एवं चिड़ियाघर आदि घूमाने एवं कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम करने तथा विद्यालय में झूले लगाने आदि से के भी बच्चों का विद्यालय आने के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और बच्चों की संख्या भी काफी बढ़ेगी।कुछ आईआईटियन द्वारा बच्चों को निशुल्क रूप से हफ्ते में दो दिन कंप्यूटर का कोर्स सिखाया जाएगा तथा कुछ घरेलू महिलाएं जो हाउसवाइफ के रूप में है, परंतु वह बीएड किए हुए हैं और हायर एजुकेशन किए हैं, ऐसी महिलाओं से भी अपील करके, उनकी सेवाएं भी बच्चों के हित में निशुल्क रूप से दिलवाई जाएंगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं बीएसए सुरजीत सिंह तथा किरन तिवारी,रंजीता पाठक एवं दीपक सिंह एवं अरविंद सिंह तथा विनोद गुप्ता एवं अजीत श्रीवास्तव एवं संजय लाल एवं सुमन सक्सेना एवं प्रेम सिंह तथा विनोद सिंह गहमरी एवं सर्वेश शुक्ला बम बम एवं काशी नाथ तथा अभिनव दीक्षित, राजा पंडित एवं विपुल जैन तथा अक्षय त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।


Comments