NINE onetimes
विधायक जी ने बताया कि यज्ञशाला पार्क में बाउंड्री वॉल, पाथवे, यज्ञशाला के चारों तरफ टाइल्स, समरसेबल लग जाने से स्थानीय जनता को काफी राहत होगी और पूजा हवन इत्यादि कार्यक्रम करने में काफी सहयोग प्रदान करेगा
कानपुर नगर/ गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने भारी बरसात में पनकी स्थित यज्ञशाला पार्क का शिलान्यास किया जिसकी लागत 16 लाख है। इस क्रम में वार्ड - 33 विजयनगर अंतर्गत मकान नंबर 92 ए से मकान नंबर 86 ब्लॉक तक सड़क का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 19.50 लाख है।
जिसकी कुल लागत 35.5 लाख है।
विधायक जी ने बताया कि यज्ञशाला पार्क में बाउंड्री वॉल, पाथवे, यज्ञशाला के चारों तरफ टाइल्स, समरसेबल लग जाने से स्थानीय जनता को काफी राहत होगी और पूजा हवन इत्यादि कार्यक्रम करने में काफी सहयोग प्रदान करेगा
विधायक जी ने बताया कि सड़क निर्माण हो जाने से जल भराव जैसी समस्या से निजात मिल जाएगा राहगीर चोटिल होने से बचेंगे और बच्चे बूढ़े बुजुर्ग महिलाएं मार्ग पर आसानी से आ जा सकेंगे
उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद आरती त्रिपाठी ललित उपाध्याय, मोनू पांडे, पवन सविता, पार्षद घनश्याम गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, गौरव अवस्थी, राजेश सिंह, राजकुमार, आदि लोग मौजूद रहे
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
Comments
Post a Comment