विधायक मैथानी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान* की शुरुआत

NINE onetimes

विधायक जी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर से मिट्टी व एक चुटकी चावल एकत्र कर रहे हैं। इस अभियान में हर एक कार्यकर्ता जोरदारी से अपना सहयोग दे रहा है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर वह प्रयत्न कर रहा है जिससे भारी से भारी मात्रा में मिट्टी या चावल को, कलशो में एकत्र कर दिल्ली ले जायी जाये

 


कानपुर नगर/- गोविंद नगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा *मेरी माटी मेरा देश अभियान* की शुरुआत पनकी से की गई। जिसमें कलश को लेकर घर-घर जाकर महिलाओं से एक चुटकी चावल लेकर उनके नमन को समेट कर, जिले के माध्यम से दिल्ली भेजने का अभियान विधिवत्त प्रारंभ किया।
विधायक जी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर से मिट्टी व एक चुटकी चावल एकत्र कर रहे हैं। इस अभियान में हर एक कार्यकर्ता जोरदारी से अपना सहयोग दे रहा है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर वह प्रयत्न कर रहा है जिससे भारी से भारी मात्रा में मिट्टी या चावल को, कलशो में एकत्र कर दिल्ली ले जायी जाये।
उक्त कार्यक्रम में,महिलाओं और बच्चों ने घरों से निकल-निकल कर एवं अपने दरवाजे पर भी बुला-बुलाकर,स्वयं उत्साह के साथ, खुशी मन से, राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ, शहीदों को नमन समर्पण किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद आरती त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे, दीपक सिंह, ललित उपाध्याय, अश्वनी कुमार विजय पटेल, सुरेंद्र आलोक कुमार, प्रियंका सिंह, आशा देवी,अश्मिता निगम आदि लोग मौजूद रहे।

Comments