*₹ 01 करोड़ से, पंडित श्याम बिहारी मिश्रा मार्ग(डबल पुलिया से लोहारन भट्टा नहर सड़क)पर होगा मार्ग प्रकाश*
NINE onetimes
कानपुर/- गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने लखनऊ जाकर, माननीय जितिन प्रसाद जी, मा. लोक निर्माण विभाग मंत्री जी से भेंट कर कर ज्ञापन सौंपा।
विधायक जी ने मा. मंत्री जी से कहा कि, लोहारन भट्टा से विजय नगर, डबल पुलिया तक, पण्डित श्याम बिहारी मिश्र मार्ग पर, प्रकाश की व्यवस्था जनहित में कराये जाने की अतिआवश्यकता है।
विधायक जी ने मा मंत्री जी से कहा कि, उपरोक्त विषयक हेतु, मेरे द्वारा दिनांकः 06/06/2023 को, मुख्य अभियन्ता, लो.नि.वि. कानपुर को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। जिसके उपरान्त कार्यालय मुख्य अभियन्ता कानपुर क्षेत्र लो.नि.वि. कानपुर द्वारा, मार्ग में प्रकाश व्यवस्था हेतु,01 करोड़ का आगणन तैयार कर, आपके यहां शासन को,मेरे द्वारा भेजा जा चुका है। जिसकी छायाप्रति संलग्न है।
विधायक जी ने मन्त्री जी को बताया कि, जी जी.टी. रोड लोहारन भट्टा से विजय नगर, डबल पुलिया तक नहर पटरी पर नये मार्ग का,आपके और विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कृपा से, मेरे द्वारा निर्माण कराया गया है। परन्तु उक्त पूरे मार्ग पर, मार्ग प्रकाश की व्यवस्था अभी तक नही हुई है। उपरोक्त मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण प्रतिदिन अप्रिय दुर्घटनायंे हो रही हैं। यहाँ के निवासियों में भीषण आक्रोश व्याप्त है। जिसके दृष्टिगत उक्त पूरे मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था कराया जाना जनहित में अतिआवश्यक है।
विधायक जी ने कहा कि, उपरोक्त पण्डित श्याम बिहारी मिश्र मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था जनहित के आधार पर अविलम्ब कराने का कष्ट करें। जिस पर मा. मंत्री जी ने विधायक जी को आश्वत किया और कहा कि, उक्त मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था का कार्य जल्द ही प्रारम्भ कराया जायेगा।
Comments
Post a Comment