योगी आदित्यनाथ का 28 अक्टूबर बाल्मीकि जयंती में होगा आगमन विधायक मैथानी के नेतृत्व में की जा रही है तैयारी

NINE onetimes



28 अक्टूबर बाल्मीकि जयंती अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन की तैयारी शुरू
योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन 28 अक्टूबर बाल्मीकि जयंती के अवसर पर, अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में, जिसका आयोजन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर में है, उसकी पूर्व तैयारी हेतु, आज गोविंद नगर विधानसभा के कार्यालय में, विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के नेतृत्व में विधानसभा अंतर्गत सभी चारों मंडल अध्यक्ष एवं सभी हारे जीते पार्षदों के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ।
आज बैठक में विधायक जी ने सभासदों के साथ, अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में,बस्तियों से लोगों को बुलाकर भी बैठक करने का निर्णय लिया।और अपने विधानसभा के चारों मंडलों को दो 02-02 हजार लोगों को ले जाने का( पूरे विधानसभा से कुल 8000 की संख्या का लक्ष्य) निर्धारित किया गया । विधायक जी ने सामूहिक रूप से तय कराया कि,प्रत्येक बस्ती को, बस्ती प्रमुखों के माध्यम से संपर्क किया जाएगा तथा अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में अनुसूचित वर्ग के लोगों को, बाल्मिक जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में योगी जी को सुनने के लिए ले जाया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि, विधानसभा की सभी 37 बस्तियों से महिलाओं का जत्था भी निकाला जाएगा।जिसमें सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड की महिला टीम के साथ निकलकर बस्तियों का संपर्क भी करेंगे।
 विधायक जी ने बताया कि 8000 के लक्ष्य को गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत हर हाल में पूर्ण किया जाएगा और यह प्रयास होगा कि, उक्त सम्मेलन में सर्वाधिक संख्या गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से योगी जी को सुनने पहुंचे।
पार्षदों ने सुझाव दिया की 10:00 बजे इसका अपने अपने वार्डों में एकत्रीकरण किया जाए और वहीं से सबको लेकर के मंडल का एक जगह एकत्रीकरण में सम्मिलित होकर सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।इस पर आम सहमति बनी।
उक्त तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, मंडल प्रभारी दीपक सिंह एवं पूनम कपूर तथा मंडल अध्यक्ष गाना अरविंद सिंह चंद्रमणि चौबे सुमित सरोज एवं नीरज गुप्ता तथा पार्षद गण नीरज मंजू कुशवाहा एवं आरती त्रिपाठी नीरज बाजपेई घनश्याम गुप्ता देवेंद्र द्विवेदी सोनू मिश्रा अनामिका पाल नीरज कुरील विनय शुक्ला एवं नीरज बाजपेई आदि पार्षद गण भी मौजूद रहे।

Comments