स्वछता ही सेवा अभियान के लिये विधायक मैथानी ने बैराज में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता के साथ किया श्रमदान

NINE onetimes



कानपुर- गोविंद नगर विधानसभा सभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर स्वछता ही सेवा अभियान अंतर्गत पनकी वाले बाबा (हनुमान जी के सिद्ध पीठ स्थल )के मंदिर परिसर में 
स्वच्छता का अभियान
एवं स्वच्छता की शपथ ली गई साथ ही गंगा बैराज में माननीय मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी जी के साथ श्रमदान किया 
विधायक जी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर कार्यक्रम सम्पन किया और जनता से अपील की सभी लोग अपने घरों के बाहर श्रमदान अवश्य करे और लोगो को प्रेरित भी करे।
विधायक जी ने बताया कि सभी लोगो ने मिलकर शपथ ली कि हम स्वयं भी श्रमदान करेगे और लोगो से भी करवाएंगे। 

Comments