पंजाब में ईसाई समुदाय के लोग हुए धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ करी केस दर्ज़ करने की मांग

NINE onetimes


 

ईसाई समुदाय के लोगों ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सोची-समझी साजिश के तहत उनके धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं। वह पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बागेश्वर धाम के प्रमुख के साथ जो राजनीतिक लोग हैं, वह हिंदू वोट हासिल करने के लिए ऐसी चाल चल रहे हैं।

पंजाब दौरे पर पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर केस दर्ज करने कीम मांग उठी हैं। धीरेंद्र शास्त्री तीन दिन तक पठानकोट में रुके। इस बीच ईसाई समुदाय ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है। पंजाब के गुरदासपुर में ईसाई समुदाय के लोग बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर नाराजगी जताई। 
ईसाई समुदाय के लोगों ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सोची-समझी साजिश के तहत उनके धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं। वह पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बागेश्वर धाम के प्रमुख के साथ जो राजनीतिक लोग हैं, वह हिंदू वोट हासिल करने के लिए ऐसी चाल चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि धीरेंद्र शास्त्री ने पठानकोट में चल रहे कार्यक्रम में ईसाई भाईचारे की तुलना विदेशी ताकतों से की थी। 

Comments