अनुसूचित वर्ग सम्मेलन के लिए मैथानी ने किया बस्तियों में संपर्क

NINE onetimes 



का
नपुर नगर/- आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले,अनुसूचित वर्ग क्षेत्र सम्मेलन की तैयारी हेतु, गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बस्तियों में संपर्क किया और उन्हें उक्त रैली में आने का आमंत्रण दिया।
उक्त सम्मेलन अंतर्गत योगी जी को सुनने के लिए, विशेष रूप से महिलाओं एवं दिव्यांगों तथा बस्ती प्रमुखों से, आज विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने पुनः अपनी विधानसभा अंतर्गत लगातार संपर्क किया। विधायक जी ने संख्या के लक्ष्य को वार्ड के अनुरूप दी गई योजनाओं के अंतर्गत वार्डों की बैठक भी की।
वार्ड नंबर 57 स्वराज नगर वार्ड एवं वार्ड नंबर 55 गुजैनी वार्ड में बैठक लेते हुए कहा कि हमने सबको साथ लेकर,बसों में समय से लेकर के सभी को 11:00 बजे प्रातःतक कार्यक्रम स्थल, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर में पहुंच जाना है।बस्ती के महिलाओं बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों पर विशेष फोकस करके संख्या के लक्ष्य के साथ, अनुसूचित मोर्चे के कार्यकर्ताओं को भी लेकर एकत्रीकरण करके एक साथ हाथों में झंडा लेकर के रवाना होना है।
 विधायक जी ने बैठक में उपस्थित जनों से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार, गरीबों के लिए, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचा रहे हैं, और डबल इंजन की सरकार के कारण, डबल डोज का निशुल्क राशन भी हमारे अनुसूचित वर्ग, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के भी गरीबों को प्राप्त हो रहा है। और इस कार्यक्रम में कानपुर को भी विकास के लिए बड़ी सौगात मिलने वाली है।कानून व्यवस्था से भी आम जन प्रसन्न है। अतः सभी लाभार्थियों एवं जन सामान्य को, हल्दी चावल बांटकर उक्त सम्मेलन में आने का निमंत्रण लगातार दिया जा रहा है, कल भी हमें यह निमंत्रण का कार्यक्रम बस्तियों में चलाते रहना है।
विधायक जी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी संपर्क किया और उनके साथ बैठक भी किया।उसमें विकास मोर्चा के,पनकी स्थित प्रदेश कार्यालय में जाकर,विकास मोर्चे के पदाधिकारीयों का आह्वान किया कि आपके यहां कुछ नट बस्तियां हैं कुछ अनुचित बस्तियां हैं और शेष जो भी गरीब लोग हैं बहुत सारे ऐसे लाभार्थी हैं,जो सरकार से लाभान्वित है।उनको भी साथ लेकर और मोटरसाइकिल जुलूस बनाकर के, हाथों में झंडा लेकर, योगी जी को सुनने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने एवं पदाधिकारीयों ने भी उत्साह पूर्वक इसमें सहमति जताई।
उक्त कार्यक्रम एवं बैठकों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के साथ, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी श्री सत्येंद्र पांडे एवं नगर पार्षद दीपक सिंह एवं पार्षद आरती त्रिपाठी एवं विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शुक्ला एवं ललित उपाध्याय, संगीता सचान एवं शिप्रा सक्सेना एवं नीता समंदर एवं रश्मि सिंह एवं श्रीमती भारती आदि महिलाएं भी मुख्य रूप से उपस्थित थीं। 

Comments