छठी मैया पूजन से पूर्व विधायक मैथानी ने अधिकारियों संग घाटों का किया निरीक्षण

NINE onetimes


समय से पूर्व ही सभी घाट साफ सुथरे और शुद्ध जल में पूजन हो सके, ऐसी व्यवस्था के लिए हम सब पिछले 04 से 05 महीना से लगातार सक्रिय है


 
कानपुर/- गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने छठी मैया पूजन से पूर्व सभी घाटों का नगर निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक जी ने बताया कि समय से पूर्व ही सभी घाट साफ सुथरे और शुद्ध जल में पूजन हो सके, ऐसी व्यवस्था के लिए हम सब पिछले 04 से 05 महीना से लगातार सक्रिय है,इसके काफी सकारात्मक परिणाम, छठी मैया के पूजन के पूर्व में ही आ गए हैं।
विधायक जी ने बताया कि छठी मैया के पूजन से पूर्व इस बार घाट एक अलग ही रूप में निखर कर सामने आएगा और छठी मैया के पूजन में माताएं बहने सूर्य देवता को, बेहद सुविधाजनक और आस्था के साथ, ठीक प्रकार से अर्घ्य दे सकेंगी और अपना पूजन संपन्न कर सकेंगी।
विधायक जी ने निरीक्षण में, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ सीटीआई नहर को तुरंत सफाई हेतु सिंचाई विभाग अधिकारियो को निर्देश दिया एवं सफाई उपरांत अभिलंब कूड़े की शिल्ट को उठाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। सीटीआई नहर की लेफ्ट पट्टी पर 200 मी के, घाट पर सीढ़ियों के निर्माण एवं फुटपाथ पर टाइल्स लगाने का नगर निगम को तथा नहर की दूसरी पट्टी पर 100 मीटर का एक अतिरिक्त घाट बनाने का सिंचाई विभाग को निर्देश दिया। इसके बाद पूरी टीम विधायक जी के साथ रविदास पुरम छठ पूजा समिति घाट पर पहुंची।वहां पर विधायक जी ने 200 मीटर के नए घाट के निर्माण एवं छठ पूजा स्थल के सामने 100 मीटर टाइल्स तथा घाट के सामने 300 मीटर तक टायल्स को लगाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात पूरी टीम के साथ विधायक जी बिहारी छठ पूजा स्थल पर पहुंचे।जहां पर विधायक जी ने अपनी निधि से एक मंच और एक समरसेबल, लगभग 8 लाख से निर्माण कराया है,इसके सामने 300 मीटर टाइल्स लगाने का तथा उक्त स्थल पर 150 मीटर नये घाट के निर्माण का निर्देश दिया।तत्पश्चात विधायक जी दबौली वेस्ट (प्रकाश विद्या मंदिर के सामने) नहर पट्टी पर पहुंचे और वहां 100 मीटर के नए घाट के निर्माण और 100 मी का ही, फुटपाथ पर टाइल्स लगाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात विधायक जी ने मसवानपुर/अरमापुर जोन 06 के अंतर्गत,छठ पूजा सेवा समिति के घाट के निर्माण को तुरंत जेसीबी आदि देने का निर्देश दिया और विधायक जी द्वारा निर्माण कराये जा रहे,अरमापुर(पनकी)छठ पूजा घाट पर और तथा सभी घाटों पर लाइटों की भी समुचित व्यवस्था को भी करने का निर्देश दिया।
विधायक जी को,चीफ इंजीनियर नगर निगम एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग तथा नगर आयुक्त से मौके से हुई वार्ता पर अधिकारियों ने,विधायक जी द्वारा निर्देशित किए गए, सभी कार्यों पर स्वीकृति प्रदान किया और युद्ध स्तर पर अभिलंब सभी कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
विधायक जी ने कहा कि  आज के निरीक्षण में तय हुये कार्यों पर, कल से ही युद्ध स्तर पर, छठ पूजा के निर्माण,जीर्णोद्धार तथा लाइट एवं पेयजल और साफ सफाई आदि की व्यवस्था तेजी से प्रारंभ हो जाएगी और छठ पूजा के पहले सभी घाटों को व्यवस्थित कराकर,अपनी विधानसभा के अंतर्गत, प्रत्येक अन्य घाटों पर भी, सारी व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूर्ण कर लिया जाएगा।
उक्त छठ घाट निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी, नगर निगम के चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी,एक्सचियन नानक चंद, ZSO विनय सिंह JE अश्वनी यादव ज़ोनल स्वच्छता अधिकारी अरविंद यादव, सहायक अभियंता अखिलेश यादव एवं सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता मो.यासीन खान एवं सहायक अभियंता अजय कुमार राव, अवर अभियंता गोविंद , दीपक सिंह, पार्षद नीरज गुप्ता, पार्षद, वीरेंद्र सिंह, अनिल निषाद, जामवन्त उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, आदि अधिकारीगढ़ मौजूद रहे।

Comments