NINE onetimes
कानपुर नगर/- विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी ने पोलिंग स्टेशनों पर जाकर वहां की स्थिति को देखा और वहां उपस्थित आम जनता और BLO आदि से बातचीत की।
विधायक जी ने बताया कि, विशेष दिवस के द्वितीय दिन लगभग प्रत्येक पोलिंग स्टेशनों पर BLO बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहे। तथा मतदाता सूची में जो फर्जी वोटर हैं,उनको काटने में लापरवाही की जा रही है तथा नए वोटर बढ़ाने में संख्या बहुत कम आ रही है।
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि, मतदाता बढ़ाने के सहायतार्थ खोले गए कंट्रोल रूम में, दिनभर में, संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में लोगों ने जानकारी प्राप्त की । और शिकायतें भी दर्ज कराई।
कुछ प्रमुख शिकायतें निम्न प्रकार से आयी है-
1. नीलम मेमोरियल स्कूल बूथ सं ख्या 114 कई दिनों से बूथ पर नही आ रही हैं
2. बूथ संख्या 89.91.94. पर बूथ पर blo अनुपस्थित है
3. वार्ड नंबर 34- बूथ नंबर 264, 265,267,268 में आज पुनः बीएलओ अनुपस्थित थे
*उक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण/संवर्धन का विशेष द्वितीय दिवस अंतर्गत- OFC इंटर कॉलेज अरमापुर,कानपुर की पोलिंग स्टेशन पर*
-बूथ न० 147-अभी 140 वोट कटने हैं & नये वोट बने- 50
-बूथ न० 143 -अभी 50 वोट कटने हैं & नये वोट बने-48
-बूथ न० 145 -अभी 250 वोट कटने हैं & नये वोट बने-14
-बूथ न० 149-अभी 12 वोट कटने हैं & नये वोट बने-17
-बूथ न० 142-अभी 50 वोट कटने हैं & नये वोट बने-15
-बूथ न० 144-अभी 35 वोट कटने हैं & नये वोट बने-12
-बूथ न० 150-अभी 20 वोट कटने हैं & नये वोट बने-48
-बूथ न० 146-अभी 04 वोट कटने हैं & नये वोट बने-8
-बूथ न० 148-अभी 10 वोट कटने हैं & नये वोट बने-7
विधायक जी ने कहा कि, सभी पोलिंग स्टेशनों के, लगभग सभी बूथों पर,जो फर्जी मतदाता है,यानि जिनके नाम संवैधानिक रूप से,वोटर लिस्ट से काटे जाने हैं,उसमें शिथिलता है और इस पर एससीएम 7 से मौके से ही टेलीफोन से बात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई तथा कहा कि अविलंब इस पर गौर करें,तभी नए मतदाता बढ़ पाएंगे।
कंट्रोल रूम की गतिविधियों को विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के नेतृत्व में, विपिन दुबे एवं शुभम यादव तथा ऋषभ गर्ग और सोनू सिंह तथा मोनू सिंह ने संचालन किया।
Comments
Post a Comment