NINE onetimes
नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने दिल्ली जाकर, मा0 रक्षा मंत्री जी, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार मा. राजनाथ सिंह जी से, उनके कैम्प कार्यालय में जाकर भेंट कर, कानपुर में जामयुक्त क्षेत्र हेतु, एक नये मार्ग का निर्माण जनहित में कराये जाने हेतु,रक्षा मंत्रालय की noc दिये जाने के सम्बन्ध में,माँग पत्र दिया।
विधायक जी ने,मा. रक्षा मंत्री जी से कहा कि, हमारी गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र कानपुर अन्तर्गत डब्ल पुलिया से लेकर अर्मापुर तक,पूर्व में नहर,वर्तमान में पाइप द्वारा पानी बेनाझाबर में जाता है।जो रक्षा क्षेत्र अधिकृत,बाहरी भाग से वर्षों पुरानी नहर के रूप में जाती थी।अब वर्षाें से बन्द पड़ी है और लगभग 10,12 वर्ष से अब पाइप लाइन से ही,पानी की सप्लाई पेयजल हेतु, की जा रही है। और शेष नहर पर,दोनों तरफ लोगों ने कूड़ा डालकर, नहर को बन्द कर दिया है और उस पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। सारी नहर बदबू के ढेर में तब्दील हो गयी है। जिससे वायु प्रदूषण का भी भीषण खतरा,एवं भूगर्भ जल भी जहरीला और प्रदूषण युक्त होता जा रहा है,जिससे रक्षा क्षेत्र के आस-पास के निवासियों को तथा रक्षा प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोगों के जीवन में बुरा प्रभाव डाल रहा है। जिसके दृष्टिगत अर्मापुर के बाहरी क्षेत्र में, उक्त खाली पड़ी नहर की जमीन पर, उससे पहले की सड़क(लोहरन भट्टा से डबल पुलिया तक बनवा दी है)अब उसको विस्तार देते हुये, उस पर आगे अर्मापुर तक भी सड़क बनाने से जन जीवन व्यवस्थित हो जायेगा और लाखों लोग नये मार्ग को पाकर लाभान्वित होगे अतः आपसे निवेदन है कि, उसकी एन.ओ.सी देने की कृपा करें।
विधायक जी ने बताया कि, कानपुर जैसे बड़े शहर में, नए मार्गों के निर्माण की अति आवश्यकता है। मार्ग निर्माण हेतु, नव निर्मित जी.टी. रोड लोहारन भट्टा से विजय नगर, स्थित, डबल पुलिया तक नहर पटरी तक मार्ग के ही ठीक आगे रिक्त स्थान है जिसकी लम्बाई लगभग 02 कि.मी. जो कि, रोड बनाने हेतु, उपलब्ध है।
विधायक जी ने मा. मंत्री जी से कहा कि, विशेष कर, कानपुर में हार्ड के मरीजों को, कार्डियोलॉजी तक जाने के लिए, भीषण जाम से सामना करना होता है, और वहाँ का यह रिकॉर्ड है कि,यदि मरीज कार्डियोलॉजी अस्पताल तक पहुंच जाता है तो 95 % से ज्यादा लोगों की जान बच जाती है। परंतु जाम के कारण कई मरीज एवं आस-पास के 16-17 जिलों के आधारित गरीब व्यक्ति, उक्त अस्पताल पहुंचने से पहले ही,जाम के कारण कई कई बार, असमय ही,दम तोड़ देते हैं और उक्त अस्पताल और बड़े सरकारी अस्पताल और अर्ध सरकारी अस्पताल तथा प्राइवेट अस्पतालों तक, एवं अन्य वृद्धि सरकारी संस्थानों जिला प्रशासन के ऑफिसों तक पहुंचने के लिए, डबल पुलिया से लेकर लोहारन भट्टा जीटी रोड से जुड़ने वाली, बंद एवं खाली पड़ी नहर के ऊपर, सड़क का निर्माण, मेरे द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से पूर्ण करा लिया गया है। जिसे आगे हर हाल में, जीटी रोड से जुड़वा दिया जाएगा।
विधायक जी ने बताया कि, यदि उक्त मार्ग का निर्माण करा दिया गया तो यह एक ऐसा कार्य होगा, जिससे ट्रैफिक लोड का डायवर्सन होता है और जाम से मुक्ति भी मिलती है। अन्यथा वही पुराने मार्गों की, सड़क-नाली-खड़ंजा, जो भौगोलिक दृष्टि से, सीमित दायरे में रहती हैं, हम उनको बार-बार, कितनी भी अच्छी सड़क बनाते रहे, परंतु हेवी ट्रैफिक लोड के कारण, कानपुर के नागरिकों को,जाम से मुक्ति नहीं दिला सकते और नए मार्ग के निर्माण से, जाम से मुक्ति भी मिलेगी और इसके साथ ही, मरीजों एवं बच्चों को स्कूल जाने, बुजुर्गों, महिलाओं को आवागमन हेतु तथा अपने प्रशासनिक कार्यों हेतु भी, कानपुर दक्षिण से कानपुर उत्तर तक जाने में तथा अधिवक्ताओं को कचहरी आदि जाने में भी, यह अतिरिक्त मार्ग,जीवन सुरक्षा एवं समय की बचत में, मील का पत्थर साबित होगा। विधायक जी ने यह भी कहा कि, डबल पुलिया से अरमापुर तक, आपके द्वारा, उक्त सड़क निर्माण हेतु, एनओसी देने से,मैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा या अपनी निधि से भी, उक्त सड़क का निर्माण,जनहित में,हर हाल में करा दूँगा।
माननीय रक्षा मंत्री जी ने सकारात्मक जवाब देते हुए,अग्रिम कार्रवाई हेतु,आस्वस्त किया।
Comments
Post a Comment