NINE onetimes
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि,मैरे द्वारा,उक्त कार्यों का आगणन भी, आपके विभाग से तैयार कराकर भेजा जा चुका है
कानपुर नगर/- गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने मा0 जितिन प्रसाद जी, मा. मंत्री जी, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश,से लखनऊ में भेंट करके मांग पत्र सौंपा।
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में, राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत, हमारे जनपद कानपुर नगर के अंतर्गत, मेरी विधानसभा की एक परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु,मैंने विभागीय कार्रवाई पूर्ण कराकरके विगत 18 मार्च को PWD के नियोजन विभाग से प्रमुख सचिव जी को संबंधित कार्रवाई पूर्ण कराकर पत्र भिजवाया था। जिसमें आपके कानपुर क्षेत्र के चीफ ने,उक्त एक कार्य का आकलन, परीक्षणों उपरांत, उसकी हार्ड कॉपी तथा सॉफ्ट कॉपी में भी, आपकी स्वीकृति हेतु,अपनी संस्तुति के साथ, प्रेषित किया था। *जिसमें नव निर्माण योजना के अंतर्गत, 07 किलोमीटर लंबा मार्ग, जिसकी लागत ₹ 13 करोड़ 43 लाख 57 हजार है, जिस पर संबंधित कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है और मैंने प्रमुख अभियंता( विकास) लखनऊ का अनुमोदन भी प्राप्त कर लिया है।* अब उस पर जनहित में कार्य कराए जाने हेतु, मात्र बजट जारी करने की आवश्यकता है। जनहित में बजट जारी करने की कृपा करें।
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि,उक्त कार्य, मेरी विधानसभा अन्तर्गत- लखनऊ झॉसी मार्ग के किमी0-89 से नौरैया खेड़ा शक्तिनगर होते हुए सी०टी०आई० चैराहे तक मार्ग के नवनिर्माण कार्य तथा मार्ग के किनारे स्थित घाट के पुनः निर्माण कार्य, कई वर्षाें से लम्बित है,जिसके पूर्ण न होने के कारण यहाँ के निवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिसके दृष्टिगत उक्त कार्याें को जनहित में अविलम्ब पूर्ण कराये जाने की अतिआवश्यकता है।
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि,मैरे द्वारा,उक्त कार्यों का आगणन भी, आपके विभाग से तैयार कराकर भेजा जा चुका है। जिसकी छायाप्रति संलग्न है। अतः आपसे निवेदन है कि, उपरोक्त कार्यों को जनहित के आधार पर अविलम्ब पूर्ण कराये जाने का कष्ट करे।
विधायक जी ने बताया कि श्री जितिन प्रसाद जी, मा. मंत्री लोक निर्माण विभाग ने, सकारात्मक जवाब देते हुए,उक्त कार्य करवाने हेतु, जनहित में बजट देने की स्वीकृति प्रदान करते हुए,आस्वस्त किया।
Comments
Post a Comment