डीबीएस कॉलेज द्वारा मातृशक्ति कार्यक्रम महिलाओं व स्कूल की बालिकाओं को दी गई स्वास्थ्य व सशक्त बनने की जानकारी
NINE onetimes
मातृ शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मलिन बस्तियों एवं स्कूल की बच्चियों व महिलाओ को राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा स्वास्थ एवम सशक्त बनने की जानकारी दी गई।
कानपुर नगर/- अभी, दो अरब लोग बुनियादी स्वच्छता तक पहुंच के बिना रहते हैं; यह दुनिया के एक चौथाई से कुछ अधिक है । अन्य 800 मिलियन लोगों के पास सुरक्षित पानी तक बुनियादी पहुंच नहीं है। डीबीएस कॉलेज, राजनीति विज्ञान विभाग , कानपुर द्वारा मातृ शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं को एवं मलिन बस्ती में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा हेतु जानकारी दी गई। महिलाओं से बातचीत करके उनसे संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उसका उचित समाधान निकालने का प्रयास किया गया ।
महिलाओं और लड़कियों के लिए, ये चुनौतियाँ बेहद कठिन हैं, जिससे यह आज दुनिया में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा बन गई है। सुरक्षित जल, स्वच्छता और स्वच्छता साथ-साथ चलते हैं और एक को दूसरे के बिना पूरी तरह से साकार नहीं किया जा सकता है। तीनों को एक साथ "वॉश" कहा जाता है। महिलाओं को हाइजीन उचित साफ सफाई एवम स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।शहरी मलिन बस्तियों में, विवाहित किशोर महिलाओं के जीवन, स्वास्थ्य और प्रजनन और यौन स्वास्थ्य के मानव अधिकार संरचनात्मक असमानताओं और राजनीतिक आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक स्थितियों के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित होते हैं जो अधिकारों को समझने, बातचीत करने और जीने के तरीके को आकार देते हैं। महिलाओं को उचित आहार के विषय मे बताते हुए कहा गया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर विभाग के प्रो आर के त्रिपाठी, डॉक्टर प्रीति सिंह, डॉक्टर शिखा सक्सेना उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment