उ. प्र. सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने विधायक मैथानी के मांग पत्र को स्वीकार कर प्रमुख सचिव को किया अग्रसारित
NINE onetimes
*₹ 01 करोड़ से मलिन बस्तियों के कराएंगे अतिरिक्त कार्य*
आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा जी से उनके कैंप कार्यालय में भेंट करके एक मांग पत्र सोपा।
विधायक मैथानी ने मंत्री अरविंद शर्मा से कहा कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत डूडा के द्वारा इसी वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुछ कार्य जनपद कानपुर नगर में स्वीकृत किए गए थे। कानपुर जनपद नगर के अंतर्गत आवंटित कार्यों में बस्तियों की कुछ सड़के नाली खड़ंजा आदि को नगर निगम कानपुर के द्वारा,डूडा के टेंडर प्रक्रिया के पूर्व ही, निर्माण करवा दिया गया था जिसके कारण से कानपुर महानगर जनपद के स्वीकृत कार्यों की धनराशि शेष रह गई है, जिसके अब लेप्स हो जाने की उम्मीद बढ़ गई है। उक्त मद में 08 करोड रुपए लगभग अतिरिक्त बचे हुए हैं जो इस वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्यों में यदि खर्च नहीं किए गए तो वह पैसा लेप्स हो जाएगा। इसके लिए आवश्यक है कुछ अतिरिक्त प्रस्ताव लेकरके, उस धनराशि से जनहित में विकास/निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर,गरीब मलिन बस्ती की जनता को राहत देने की कृपा करें। प्रस्तावित कार्य निम्न दिए---
1)- वार्ड नंबर 64 राजापुरवा बस्ती में मेन रोड से ट्रांसफार्मर के पास तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य
2)- वार्ड नंबर 2 शांति नगर प्रेम नगर में सुरेश साहनी के मकान से मुकेश वर्मा के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य
3)- वार्ड नंबर 57 शाहपुर पनकी में मेन रोड विमल से बिंदु सिंह के मकान से होते हुए रामसेवक राजपूत के मकान तक एवं रामशंकर पाल के मकान से अंबेडकर मूर्ति तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य
4)- वार्ड नंबर 57 शाहपुर पनकी में बिंदु प्रताप के मकान से राधेश्याम के मकान तक व राधेश्याम के मकान से वासुदेव के मकान होते हुए रामनाथ के मकान से राजकुमार के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य
5)- वार्ड नंबर 57 शाहपुर पनकी में रमेश से भूप नारायण में रोड से शौचालय तक लव कुश गली पूरन लाल के मकान से श्याम बाबू के मकान तक बच्चू चौधरी के मकान से भूप नारायण के मकान इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि उक्त शेष धनराशि अंतर्गत ही, गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत,कुछ प्रस्तावों में, लगभग एक करोड रुपए के नए प्रस्ताव जिले से प्रस्तावित कराकर, मैंने शासन में भिजवा दिया है और आपसे आग्रह है कि,उक्त विकास हेतु, धनराशि स्वीकृत करके, कार्यों को पूर्ण करने की संस्कृति प्रदान करें। माननीय मंत्री जी ने विधायक जी को सकारात्मक स्वीकृति प्रदान करते हुए,विधायक मैथानी के मांग पत्र पर,अग्रिम आवश्यक कार्रवाई हेतु,अपने विभाग के प्रमुख सचिव को, अग्रसारित किया।
Comments
Post a Comment