दिव्यांगो ने सदर तहसील कानपुर के लेखपालों के खिलाफ चलाया खटिया बिछाओ भ्रष्टाचार मिटाओ आंदोलन

NINE onetimes


 दिव्यांगों के लाभ हेतु सरकार की तरफ से चल रही तमाम लाभकारी योजनाओ में लेखपालों की भूमिका संदिग्ध दिव्यांगों की हुए योजनाओं से वंचित 
कानपुर: तहसील सदर में लेखपालों कि मनमानी के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने खटिया बिछाओ भ्रष्टाचार मिटाओ आन्दोलन चलाया. राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की संयुक्त पुलिस आयुक्त के आवास पर दिव्यांगों की समस्या को लेकर वार्ता हुई थी.


 वार्ता में लेखपालों की मनमानी पर रोक लगाने व आवेदन पत्रों पर फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले लेखपालों पर कार्यवाही करने की मांग की गई थी. लेकिन दिव्यांगो का उत्पीड़न बंद नही हो रहा है. वीरेंद्र कुमार का कहना था की जब तक दिव्यांगो की समस्या हल नहीं होगी, तब तक ऐसे ही तहसील मे खटिया बिछाकर प्रदर्शन करते रहेंगे.।

Comments