केडीए बना रहा हैं सपनो का घरौंदा मिलेगा दो साल पुरानी कीमत पर फ्लैट

NINE onetime



कानपुर विकास प्राधिकरण सपनों में चार चांद लगाने के लिए ऐसे फ्लैट्स के मॉडल तैयार कर रहा है, जो आपको दो साल पुरानी कीमत पर दिए जाएंगे. पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर काम किया जा रहा है.

अपने घर का सपना देखना और उसे पूरा करना हर कोई चाहता है, लेकिन महंगाई और जीनों के बढ़ते दामों के बीच ये सपना पूरा होता नहीं दिखता, लेकिन अब कानपुर विकास प्राधिकरण आपके इस सपने को पूरा करेगा अगर आप अपने घर का सपना बुन रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. सपनों में चार चांद लगने वाली है क्योंकि अब केडीए ऐसे मॉडल फ्लैट्स तैयार कर रहा है, जो आपको दो साल पुरानी कीमत पर दिए जायेंगे. 

दरअसल सस्ते घर और अपने घर का सपना देखने वालों के सपने पूरे होने का समय शायद आ गया है. क्योंकि अब केडीए आपको दिखाएगा कि आपका घर कैसा लगेगा. घर में किचन से लेकर बेडरूम और घर की पूरी साज सज्जा होने के बाद घर कैसा लगेगा अब केडीए जनता को ये भी दिखा रहा है.


केडीए कर रहा है घर का मॉडल तैयार 


इसी तर्ज पर मॉडल तैयार होगा और आप देख सकेंगे की आपके कमरे में सोफा कैसा लगेगा, आपके किचन के स्पेस में चूल्हा ,सिलेंडर, अलमीरा या फ्रिज कैसा लगेगा यहां तक की बेडरूम में बेड का स्पेस और अन्य जरूरी चीजें कैसी होंगी जो खरीदार को इमेजिन करने में मदद देगी.


पहले आओ और पहले पाओ


इस बाबत कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव शत्रुघ्न वैश्य ने जानकारी दी कि केडीए हजारों फ्लैट्स सेल कर रहा है. वो भी पुरानी यानी दो साल पहले की कीमत पर उसे जनता को देंगे. उसमे कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और ये सभी फ्लैट्स शहर के अलग अलग हिस्सों में हैं. पहले आओ,पहले पाओ की तर्ज पर ये किया जा रहा है.


सस्ते में मिलेंगे फ्लैट्स 


केडीए 9.40 हजार की कीमत से इन्हें शुरू कर रहा है. जिसमें ईडब्ल्यूएस से लेकर टू बीएचके फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 59.51 लाख है. यहां जनता के लिए मॉडल भी तैयार है, जिन्हें वो देख सकते हैं. साथ ही कैश पेमेंट करने पर आवंटी को कुछ विशेष छूट और भी दी जाएगी. इसके अलावा अगर आप किस्तों पर लेना चाहते हैं या रजिस्ट्री शीघ्र करनी हो लोन की व्यवस्था चाहिए हो ये भी केडीए की ओर से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Comments