नायब तहसीलदार ,लेखपाल सहित सात पर FIR दर्ज

NINE ONE TIMES



बलरामपुर। नायब तहसीलदार व लेखपाल समेत सात लोगों पर जालसाजी व धोखाधड़ी से जमीन बैनामा कराने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। न्यायालय के आदेश पर देहात कोतवाली की पुलिस ने कार्रवाई की है।

न्यायालय के आदेश पर कोतवाली नगर के मोहल्ला गदुरहवा निवासी पीड़ित मोहम्मद सईद ने देहात कोतवाली की पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 2015 में सदर तहसील के तत्कालीन नायब तहसीलदार व लेखपाल से मिलीभगत करके जालसाजी व धोखाधड़ी से पीड़ित के भाई इरफान अहमद से जमीन बैनामा करा ली गई। पीड़ित का कहना है कि उसका भाई इरफान मंद बुद्धि है। प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद सईद की तहरीर पर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टेढ़ी बाजार निकट हनुमानगढ़ी मंदिर निवासी रसीद अहमद, मोईद अहमद, एजाज अहमद व इकबाल अहमद, कोतवाली देहात के ग्राम धुसाह निवासी राजकुमार गुप्त, वर्ष 2015 में तैनात हलका लेखपाल और 19 दिसंबर 2015 को तैनात नायब तहसीलदार के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी से जमीन बैनामा कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कराने के लिए नगर कोतवाली को हस्तांतरित कर दिया गया है। मामले की जांच कराकर न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Comments