डी०बी०एस० महाविद्यालय में ऐंटी रैगिंग जागरूकता रैली

NINE onetimes



रैगिंग हमारी शिक्षा प्रणाली में एक परेशान करने वाली सच्चाई है। इस तथ्य के बावजूद कि पिछले कुछ वर्षों में रैगिंग ने सैकड़ों उज्जवल छात्रों के कैरियर को बबर्बाद कर दिया है

कानपुर/- डी०बी०एस० महाविद्यालय में ऐंटी रैगिंग समिति द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत ओरिएंटेशन प्रोग्राम, शपथ समारोह व रैली का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों के अध्यक्षता मी. के के. श्रीवास्तव जी ने की है। प्रो. आर. के. त्रिपाठी (कार्यक्रम समनायक) जी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग हमारी शिक्षा प्रणाली में एक परेशान करने वाली सच्चाई है। इस तथ्य के बावजूद कि पिछले कुछ वर्षों में रैगिंग ने सैकड़ों उज्जवल छात्रों के कैरियर को बबर्बाद कर दिया है। इसलिए किसी छात्र के साथ किसी भी प्रकार का कृत्य होता है तो उसकी जानकारी तुरंत ऐंटी रैगिंग सेल को दें। डॉ. संतोष यादव जी ने छात्रों को जागरूकता संदेश दिया कि सभी छात्र रैगिंग के प्रति संवेदनशील बने और ऐसा कोई भी कृत्य ना करें।



तत्पश्चात् प्रोफेसर के के श्रीवास्तव जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए सभी छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई। तदुपरांत महाविद्यालय रैगिंग मुक्त प्रांगण बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में समिति के सभी सदस्य व सैकड़ो छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम को डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. बी. एस. सेंगर, डॉ. महेशचंद्र एवं डॉ. संतोष यादव आदि सदस्यों ने सफल बनाने का प्रयास किया।

Comments