बांग्लादेश हिंदूओ के नरसंहार को लेकर हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने किया धरने का आयोजन हिंदू वीरों की ललकार बंद करो नरसंहार

NINE ONE TIMES








बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचारों को लेकर देश में लगातार देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में आज कानपुर में भी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में विशाल धरने का आयोजन किया गया। जिसमें साधु संतों ने जमकर अपनी भागीदारी निभाई। करीब 2 घंटे तक चल धरने के बाद मंडलायुक्त कार्यालय तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग भगवा ध्वज लहरा कर जय श्री राम के नारे लगाते हुए निकले। 



बता दे कि बीते 5 अगस्त से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। बांग्लादेशियो के द्वारा लगातार हिंदुओं से मारपीट की जा रही है और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है।जिसको लेकर लगातार देश में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी क्रम में आज हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक विशाल धरने का आयोजन किया गया। यह धरना बड़ा चौराहा स्थित जीएनके इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए। धरने को संबोधित करते हुए सिद्धनाथ धाम के महंत अरुण चैतन्यपुरी महाराज ने कहा कि अगर धर्म सुरक्षित नहीं रहा तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे।भारत माता के जयकारे लगाते हुए कहा कि यह हुंकार इतनी जबरदस्त होनी चाहिए कि ढाका में बैठे उग्रवादियों का सिंहासन हिल जाए।कहां की अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की आवाज संयुक्त राष्ट्र संघ तक जाएगी। 

पूर्व क्षेत्र संघ संचालक वीरेंद्र जीत सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में मंदिर चर्च और मठ गिराए जा रहे हैं। इस्कॉन के स्वामी चिन्मयानंद कृष्ण दास को गिरफ्तार कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है। बांग्लादेशी शासन हिंदू संगठनों की आवाज कुचलने में जुटा हुआ है।

पनकी मंदिर के महंत जितेंद्र दास व आनंदेश्वर मंदिर महंत अरुण भारती ने कहा कि बांग्लादेश के फासीवादी शासन ने ही आतंकियों को बिना रोक-टोक के धार्मिक उन्माद फैलाने दिया है। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी भारत में राजनीतिक शरण ली है। बांग्लादेश की स्थिति पर यूनओ का सत्र बुलाया जाना चाहिए। 

वही प्रदर्शन के बाद धरने में मौजूद सभी लोगो ने पदयात्रा की और नारे लगाए और कहां की या बांग्लादेश हम सब हिंदू भाई एक, हिंदू वीरों की ललकार बंद करो नरसंहार हिंदू का इतिहास है हिंदू सबके साथ है जैसे नए लगाए। साथ ही मंडलायुक्त कार्यालय में संतों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सहायक मंडलायुक्त रेनू सिंह को सौंपा।

Comments