बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर राजकीय कोष से होगा फ्लाई ओवर का निर्माण

NINE ONE TIMES



पूर्व विधायक संजय जायसवाल के अनुरोध पत्र का सीएम ने लिया संज्ञान

यूपी /बस्ती - अनु सचिव उप्र शासन  ने राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक को फ्लाई ओवर के परीक्षण का निर्देश दिया
बस्ती। बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर फ्लाइ ओवर का निर्माण कार्य कराये जाने के लिए पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से पत्राचार किया था। इस पर उत्तर प्रदेश  शासन के अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने    प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश  राज्य सेतु निगम को परीक्षण कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।
ज्ञात रहे कि पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि रेलवे  स्टेशन बस्ती के पूर्वी समपार फाटक पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाय क्योकि ट्रेनो के संचालन के दौरान पुरानी बस्ती क्षेत्र के पाण्डेय बाजार में प्रतिदिन लोग लम्बे जाम का सामना करते है। इससे जरूरतमन्द आम जनता को अस्पताल, स्कूल, कालेज, कचहरी आदि स्थानों पर समय से पहुंचने में बाधा उत्पन्न होती है। पूर्व विधायक संजय प्रताप ने इस बात का भी उल्लेख किया था कि पूर्व में रेलवे विभाग द्वारा फ्लाई ओवर बनाने की कवायद शुरू  किया था और धनावंटन की भी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही थी। लेकिन किन्ही परिस्थियों में रेलवे ने फ्लाइ ओवर का निर्माण कराने में असमर्थता व्यक्त कर दिया। श्री जायसवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि बस्ती रेलवे स्टेशन के फ्लाई ओवर को राज्य सरकार के स्वामित्व में राजकीय कोष से कराया जाय। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीरता से संज्ञान में लिया और अनु सचिव उत्तर प्रदेश  शासन अभय प्रताप श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश  राज्य सेतु निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक को बस्ती रेलवे स्टेशन के फ्लाई ओवर का परीक्षण कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।

Comments