NINE ONE TIMES
*तुलसी दिवस एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय जी की जयंती बच्चों के साथ*
*तुलसी पौधे,कपड़े और खाघ सामग्री का किया वितरण*
कानपुर नगर/- मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन ने हंसानंद आश्रम संस्कार केन्द्र गुप्तार घाट में बच्चों के साथ तुलसी दिवस,भारत रत्न पं अटल बिहारी वाजपेई और भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई। कार्यक्रम में तुलसी पौधे को माता के रूप में महत्त्व बताया गया।भारत रत्न पं अटल बिहारी वाजपेई जी का 100वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय जी का 163 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है।कार्यक्रम में श्री उमेश शास्त्री जी ने बताया आज देश ऐसे महापुरूष के आदर्शों और व्यक्तित्व को अपनी पूंजी के रूप में पाकर धन्य है।हमें इनके जीवन को अपनाकर राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहना होगा। देश सर्वोपरि है ऐसी सोच से कार्य करना चाहिये।
प्रदेश अध्यक्ष विभोर जी ने बताया समाज बच्चों के सर्वांगीण विकास की गति से देश की गति को तय करता है,जहां बच्चों की उचित शिक्षा और मार्गदर्शन दिया जाता है,वो देश विकास की गति में सदैव गतिशील रहता है।तुलसी का पौधे बच्चों को देने का विचार इसलिये है अपने देश की महत्ता और उसमें पाये जाने वाले गुणों को हम जाने और आगे तक पहुंचाये।
भरत मिश्र ने बताया संस्था लगातार बच्चों के लिये कार्यरत है और सदैव ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है ,सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री उमेश शास्त्री जी,शंकर दयाल दुबे जी,विभोर द्विवेदी (प्रदेश अध्यक्ष),भरत मिश्रा(प्रदेश महामंत्री),अंकित गुप्ता,विक्रम अवस्थी,संदीप गुप्ता,आर के श्रीवास्तव,सतीश चंद्र शर्मा,हर्ष अवस्थी,अजय अवस्थी,शिब्रत श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment