NINE onetimes
कानपुर/- चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मारपीट का मामला सामने आया है।यह मारपीट की घटना किन्नर गुटों के बीच में हुई वसूली को लेकर है। दूसरे के क्षेत्र में वसूली को लेकर एक किन्नर गुट ने लाठी डंडों से मारपीट करने के साथ कई राउंड फायरिंग की और चाकू मार कर किन्नर को घायल कर दिया। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी और सभी लोग बाल बाल बच गए, लेकिन चाकू लगने से एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही चकेरी पुलिस ने पीड़ित किन्नर पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी किन्नरों की तलाश शुरू कर दी है।
किन्नर गुट में वसूली को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग
घटना को लेकर जानकारी देते हुए काशीराम कॉलोनी फेस वन सजारी में रहने वाले किन्नर रोली गुड़िया ने बताया कि 4 दिसंबर की देर रात अपने घर से एचआर सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस बधाई मांगने जा रहा था।आरोप है की अन्ना चौराहे के पास किन्नर नीलम यादव उर्फ कपिंद्र,काजल शुक्ला, पूजा,विनीता,मुस्कान, नैना,मुन्नी,प्रतिभा, रजनी,चहक, नैंसी, प्रिया, खुशी, रिंकू, संजू,शिवन्या और शुक्लागंज की सायरा समेत 20 से 25 किन्नरों ने घेर लिया।दूसरे के क्षेत्र में वसूली का हवाला देकर मारपीट शुरू कर दी।इतना ही नहीं ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या करने का प्रयास किया।लाठी डंडे से मारपीट करने के साथ ही चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं ईट पत्थर से गाड़ी को भी तोड़ दिया साथ ही जेवरात और कैश रखी हुई पर्स भी लूट ले गए। करीब 20 से 25 मिनट तक किन्नरों के दबंग गुट मारपीट फायरिंग और चाकू से हमला करके गुंडागर्दी करते रहे। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किन्नर रोली गुड़िया और उनके साथियों को काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
डीसीपी ईस्ट ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि किन्नरों के गुटों के बीच हुई मारपीट का मामला संज्ञान में आया है।मारपीट के दौरान सजारी की रहने वाली किन्नर रोली गुड़िया और उसके साथी गंभीर रूप से घायल हुए है।साथ ही कुछ आरोपी अपनी गाड़ी भी छोड़कर फरार हुए थे।जिसको पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। रोली गुड़िया की तरफ से चकेरी थाने पर तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर आरोपी किन्नरों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की नीयत से हमला करने और अन्य गंभीर धाराओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment