NINE ONE TIMES
राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा में रहा भारी जन सैलाब यात्रा में देश प्रेमियों ने दिखाई अपनी विशेष दिलचस्पी हर साल निकली जाती है राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा
कानपुर! राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा छपेड़ा पुलिया से सोनू राठौर और बउआ केसरवानी के नेतृत्व में निकाली गई! काफी भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा,, गंगा बैराज पर काफी भीड़ देखी गई,, प्रशासन को भीड़ को नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, यात्रा का मार्ग काफी सुगम बनाया गया, राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा छपेड़ा पुलिया से अपने निर्धारित समय 1:00 बजे प्रारंभ हुई छपेड़ा पुलिया से प्रारंभ होकर नमक फैक्ट्री चौराहा, डबल पुलिया, गल्ला मंडी होते हुए विजयनगर से देवकी पैलेस, कुलवंती हॉस्पिटल गीता नगर क्रॉसिंग, अनुराग हॉस्पिटल गुरुदेव चौराहा विकास नगर, चिड़ियाघर रोड होते हुए गंगा बैराज, पहुंची, और फिर वापसी छपेड़ा पुलिया में संपन्न हुई,, यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से बउआ केसरवानी, सोनू राठौर, विकास निगम, वीरेंद्र सिंह, सुमित बाजपेई, रजत मिश्रा, अक्षय मिश्रा, मोहित आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment