NINE ONE TIMES
बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की
कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। आज बर्रा ,बर्रा बाईपास,सेंगर गेस्ट हाउस,अहिरवां धाऊखेड़ा,देवीगंज,संजीव नगर में 10 से 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।वही गोविंदनगर, एलआईजी डबल स्टोरी,मिनी एमआईजी,बर्रा 2 यादव मार्केट व केडीए कॉलोनी में 10 से 4 बजे तक और मोती विहार ,पांडु नगर, रेव मोती में सुबह 11 से 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
Comments
Post a Comment