मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की हुई घोषणा ,जाने किसे मिली ये खास जिम्मेदारी

NINE ONE TIMES




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा कर दी है

Kanpur News: मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के  रिटायमेंट के बाद नए सीईसी के नियुक्ति को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा कर दी है।नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले ये पहले मुख्य चुनाव आयुक्त है जो ये जिम्मेदारी संभालेंगे।यह जिम्मेदारी ज्ञानेश कुमार को दी गई है।इनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।उनके कार्यकाल के दौरान ही अगले आम चुनाव की भी घोषणा हो सकती है।



बता दें कि मौजूदा सीईसी राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे है।उनके रिटायमेंट होने से पहले नए सीईसी की नियुक्ति होनी थी।जिसको लेकर कई नाम चल रहे थे।फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए और इसी पैनल की को सिफारिस पर नए सीईसी ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति 26 जनवरी 2029 तक की गई।वही विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है।वही चुनाव आयुक्त सुखवीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे।


जानकारी के मुताबिक भारत के 26 वें मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।उनकी बेटी मेधा रूपम इस समय कासगंज की डीएम है और उनके दमांद मनीष बंसल सहारनपुर के जिलाधिकारी पद पर तैनात है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए सीईसी के लिए 5 नामो की सूची दी गई थी,लेकिन राहुल ने नामों पर विचार करने से इंकार कर दिया था।बैठक के बाद राहुल ने डिसेंट नोट जारी किया था।इसमें उन्होंने कहा था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है इसलिए बैठक यही होनी चाहिए।

Comments